रांची: प्रदेश कांग्रेस में मचे घमासान का अंत होता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. कई नेता तो खुलेआम अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मचे घमासान का एक नजारा देखने को मिला. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सुबोधकांत सहाय पर जमकर निशाना साधा. एक तरफ जहां एक गुट प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार का विरोध कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय ने सीधे तौर पर सुबोधकांत सहाय को इन विरोध प्रदर्शनों का जिम्मेवार ठहराया.
इसे भी पढ़ें:- बदले गए दर्जनभर जिला शिक्षा अधिकारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
डॉ अजय कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सुबोधकांत सहाय के द्वारा विरोध प्रदर्शन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि सुबोधकांत सहाय का स्तर इतना नीचे गिर जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि टिकट बांटने को लेकर सुबोधकांत सहाय इस तरह का काम करवा रहे हैं.
डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सुबोधकांत जिस तरह से भीड़ लाकर बेइज्जत करना चाहते हैं. वह हम कभी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा हमने कभी ओछी राजनीति नहीं की है, लेकिन यह जो कोयला चोर लोग और जिनका सीबीआई में नाम आता है. क्या अब उनसे ईमानदार राजनीति हमें सीखनी पड़ेगी.