ETV Bharat / state

रांचीः नाली में बहने की दूसरी घटना ने नगर निगम के दावों की पोल खोली, कांग्रेसी नेता ने दी तीखी प्रतिक्रिया - कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम

रांची में सोमवार को हुई बारिश में एक युवक बाइक समेत बह गया था. इस मामले के बाद नगर निगम अपनी गलती छुपाने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना से निगम के दावों की हकीकत सामने आ गई है.

municipal corporation in ranchi
युवक की तलाश जारी
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:50 PM IST

रांचीः सोमवार को बारिश के दौरान खोरहा टोली पल से बाइक समेत बहे व्यक्ति उमेश राणा की तलाश 3 दिनों से की जा रही है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. इस घटना ने सरकार और नगर निगम को आमने-सामने खड़ा कर दिया है. आलम यह है कि दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मेयर आशा लकड़ा ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी ने सीधे तौर पर कहा है कि नगर निगम अपनी गलती छुपाने का प्रयास कर रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम
नगर निगम की लापरवाहीसोमवार को हुई बारिश में एक युवक बाइक समेत बह गया था. लोग नालों में डूबने लगे है, लेकिन सरकार और प्रशासन इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रही है. 2019 में भी बारिश के दौरान मासूम बच्ची की हिंदपीढ़ी के नाले में बह जाने से मौत हो गई थी. कुछ ऐसे ही घटना दुबारा होना साफ दर्शाता है कि सरकार और प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं है. पिछले वर्ष मासूम बच्ची की जान जाने के बाद नगर निगम ने दावा किया था कि दुबारा ऐसी घटना नहीं होगी, लेकिन फिर इस तरह की घटना होने के बाद नगर निगम अपनी गलती छुपाने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बचपन पर दलालों का साया, पलामू का मनातू बना बाल मजदूरी का बड़ा केंद्र, दलाल ले जाते हैं दूसरे राज्य

नगर निगम नहीं है गंभीर
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि नगर निगम की इस घटना ने पोल खोल कर रख दी है. पिछले वर्ष जब मासूम बच्चे की नाले में डूबने से जान गई थी. उस समय निगम ने दावा किया था कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी, लेकिन जिस तरह से यह घटना दोहराई है, इससे निगम के दावों की हकीकत सामने आ गई है. यह साफ हो गया है कि नगर निगम इसके लिए गंभीर नहीं है. सिर्फ अपनी गलती को छुपाने के लिए मेयर सरकार पर दोष लगा रही है.

रांचीः सोमवार को बारिश के दौरान खोरहा टोली पल से बाइक समेत बहे व्यक्ति उमेश राणा की तलाश 3 दिनों से की जा रही है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. इस घटना ने सरकार और नगर निगम को आमने-सामने खड़ा कर दिया है. आलम यह है कि दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मेयर आशा लकड़ा ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी ने सीधे तौर पर कहा है कि नगर निगम अपनी गलती छुपाने का प्रयास कर रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम
नगर निगम की लापरवाहीसोमवार को हुई बारिश में एक युवक बाइक समेत बह गया था. लोग नालों में डूबने लगे है, लेकिन सरकार और प्रशासन इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रही है. 2019 में भी बारिश के दौरान मासूम बच्ची की हिंदपीढ़ी के नाले में बह जाने से मौत हो गई थी. कुछ ऐसे ही घटना दुबारा होना साफ दर्शाता है कि सरकार और प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं है. पिछले वर्ष मासूम बच्ची की जान जाने के बाद नगर निगम ने दावा किया था कि दुबारा ऐसी घटना नहीं होगी, लेकिन फिर इस तरह की घटना होने के बाद नगर निगम अपनी गलती छुपाने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बचपन पर दलालों का साया, पलामू का मनातू बना बाल मजदूरी का बड़ा केंद्र, दलाल ले जाते हैं दूसरे राज्य

नगर निगम नहीं है गंभीर
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि नगर निगम की इस घटना ने पोल खोल कर रख दी है. पिछले वर्ष जब मासूम बच्चे की नाले में डूबने से जान गई थी. उस समय निगम ने दावा किया था कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी, लेकिन जिस तरह से यह घटना दोहराई है, इससे निगम के दावों की हकीकत सामने आ गई है. यह साफ हो गया है कि नगर निगम इसके लिए गंभीर नहीं है. सिर्फ अपनी गलती को छुपाने के लिए मेयर सरकार पर दोष लगा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.