रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
इसे भी पढ़ें- मोदी शैली में लॉकडाउन की घोषणा सबसे बुरी चीज, जिसे वे ही कर सकते हैं : कांग्रेस
डॉ. अजय कुमार नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा के प्रभारी बनने के बाद पहली बार मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉ. अजय ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की आत्मा खत्म हो रही है, संपत्ति खत्म हो रही है और ये पार्टी देश के ऊपर हो चुकी है. इस देश के हर नागरिक को इसका विरोध करना होगा.
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हम दो हमारे दो के अगले 40 साल की आमदनी की व्यवस्था कर ली है. उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमिताभ कांत ने बड़े-बड़े अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल किया और देश की जनता को गुमराह करने की साजिश रची है. सरकार कहती है कि मोनेटाइजेशन करेंगे, जब इतना बड़े शब्द का इस्तेमाल किया गया तो सभी लोग उसका अर्थ तलाशने लग गए और पता चला कि बेचने वाले धंधे को मोनेटाइजेशन कहते हैं.
डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सरकार ने छह लाख करोड़ के मोनेटाइजेशन की बात कही है, सरकार ने यह तय कर लिया है कि इस देश की संपत्ति को जो 75 वर्षों से आजादी के बाद देश की जनता ने खड़े किए हैं, चाहे वह रेल हो, बीएसएनएल हो, गैस पाइपलाइन हो, सभी को बेच देना है.
इसे भी पढ़ें- रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, कहा- पीएम को वैक्सीनेशन से ज्यादा सेंट्रल विस्टा की चिंता
'देश की संपत्ति को बेचने की तैयारी'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के झूठ बोलने की कोई सीमा नहीं है. अब सरकार कह रही है कि 400 रेलवे स्टेशन बेचेंगे, 90 ट्रेन बेचेंगे, रेलवे कॉरिडोर को बेच देंगे. इतने से भी संतुष्ट नहीं हुए हैं, अब वह स्टेडियम को भी बेच देंगे. जिस स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक में जीतने वाले खिलाड़ियों की ट्रेनिंग हुई थी, उस स्टेडियम को भी सरकार बेच रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार पार्लियामेंट भवन का भी ऑक्शन कब कर देगी, इसका कोई भरोसा नहीं है और इसके लिए भी नया शब्द इस्तेमाल करेगी.
'अल्पसंख्यकों को मारा-पीटा जा रहा'
वहीं उन्होंने कहा कि देश में बेरहमी से गरीबों को मारा-पीटा जाता है और उसी के खिलाफ केस किए जाते हैं. अल्पसंख्यक समाज के रहने की वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है और जो विरोध करते हैं तो उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाती है. उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि इंदौर में चूड़ी बेचने वाले गरीब की पिटाई की बात हुई, कानपुर में रिक्शा चालक की पिटाई की गई और उसकी बेटी रोती रही, क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति थे.
'झारखंड में बढ़ी है मॉब लिंचिंग'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज देश की यही स्थिति हो गई है, जातीय आधार पर हमले किए जा रहे हैं, यह चुनौती देश के सभी लोगों के साथ है, इसलिए सब को लड़ना पड़ेगा, यह संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मोदी को सत्ता लेना है तो ले लीजिए, पर देश को नहीं तोड़िए. उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव से पहले 2 साल में 17 मॉब लॉन्चिंग के केस आए थे. यूपी में भी चुनाव होना है, अब वहां भी मॉब लिंचिंग शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- AICC में झारखंड कांग्रेस के नेताओं की बढ़ी पूछ, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल
'तिरंग झंडा से ऊंचा लहरता है बीजेपी का झंडा'
इसके अलावा उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि भाजपा ऐसी राजनीतिक दल है, जो तिरंगा के ऊपर अपनी राजनीतिक पार्टी का झंडा लगाती है जो कानूनी तौर पर राष्ट्र ध्वज का अपमानित करना है, यह आईपीसी के तहत अपराध है, जो नॉन बेलेबल हैं, ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के ऊपर मामला दर्ज होना चाहिए. लेकिन इस मसले को लेकर कोई आवाज नहीं उठाएंगे, अगर कोई और राजनीतिक पार्टी ऐसी हरकत करती तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती. लेकिन भाजपा कर रही है तो इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने के खिलाफ वह सबसे बड़ी ढोंगी और देशद्रोही भारतीय झूठी पार्टी भाजपा के खिलाफ जमशेदपुर में केस करेंगे.