रांची: भाजपा नेताओं के शिष्टमंडल के राज्यपाल से मुलाकात को कांग्रेस ने सिर्फ सुर्खियों में बने रहने वाला कदम बताया है. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि भाजपा राजभवन का राजनैतिक इस्तेमाल कर रही है, जो उचित नहीं है. वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ से झारखंड आकर बसने वाले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के ओर से झारखंडवासियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पूरी तरह से शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड की कानून व्यवस्था, आर्थिक स्थिति और केन्द्र सरकार के उठाए गए कदम पर लगातार जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम भाजपा कर रही है, पूरे कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में बड़ा सा ताला लटकाकर घर में मक्खन रोटी खाने वाले भाजपा नेताओं ने सात प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और दो दर्जन से अधिक पत्र लिखने के अलावा जनता के लिए कोई काम नहीं किया और अब सरकार पर अनर्गल आरोप मढ़ा जा रहा है.
इसे भी पढे़ं:- रामेश्वर उरांव ने अनूप सिंह के पक्ष में की सभा, पूर्व सीएम रघुवर दास पर बोला हमला
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि घटनाएं हर सरकार के कार्यकाल में होती है, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार में शासन का इकबाल बुलंद है, जब भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटनाएं होती है, तो आरोपी पकड़े जाते हैं, उत्तर प्रदेश और भाजपा शासित राज्यों की तरह कभी आरोपी को बचाने की कोशिश नहीं की जाती, हाथरस की घटना से पूरा देश शर्मसार है, भाजपा नेताओं को पहले हाथरस और यूपी में सामूहिक दुष्कर्म की अन्य पीड़िताओं की आवाज को बुलंद करना चाहिए, झारखंड में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, किसी आरोपी को बचाया नहीं जाएगा और न ही उन्हें बख्शा जाएगा.