रांचीः लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बैठक होगी. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार स्टेट हेडक्वार्टर में सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया जाएगा.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने भी पिछले दिनों जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की थी. जिसमें उनसे प्रत्याशियों और उनकी तैयारियों का फीडबैक लिया था. उनसे जानकारी मांगी गई थी कि किस दल का प्रभाव क्षेत्र में ज्यादा है. इसके बाद ही यह तय होना है कि महागठबंधन के तहत पार्टी चुनाव में जाती है या अकेले चुनाव मैदान में उतरती है. वहीं, किस क्षेत्र में कौन-कौन प्रत्याशी टिकट के दावेदार हो सकते हैं. इन तमाम बातों की जानकारी जिला अध्यक्षों से मांगी गई थी.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा सांसद ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- शुरू से ही विवादित रहे हैं आजम खान
ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में होने वाली बैठक को लेकर प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी. जिसमें सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रभारी आरपीएन सिंह ने भी बैठक कर जिला अध्यक्षों से उनके क्षेत्र का फीडबैक लिया था.