रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से लेह लद्दाख भेजे जाने के मामले को कांग्रेस ने ऐतिहासिक कदम बताया है. कांग्रेस का कहना है कि झारखंड सरकार कोविड-19 के दौर में हमेशा बेहतर कदम उठाती रही है. ऐसे में अब मजदूरों को उचित मानदेय के साथ काम मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
बिचौलियों की परंपरा खत्म
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि झारखंड सरकार का यह बेहतर प्रयास है. सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को दूरदराज से एअरलिफ्ट कर लाया गया. ऐसे मजदूरों को अब समझौते के साथ रोजगार के लिए बाहर भेजा जा रहा है. इससे उन्हें बेहतर रोजगार मिलेगा और अच्छा मानदेय मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ मजदूर सुरक्षित भी रहेंगे और बिचौलियों की परंपरा भी खत्म होगी.
ये भी पढ़ें-पलामूः मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, एसपी ने किया निलंबित
कांग्रेस के प्रदेश ने कहा कि देश के राज्यों के लिए यह एक मैसेज है कि झारखंड सरकार ने मजदूरों को लाने के लिए हमेशा सबसे पहले कदम बढ़ाया और अब बेहतर मानदेय मिले, इस समझौते के साथ मजदूरों को रोजगार के लिए बाहर भेज रहे हैं, जिससे उनका रोजगार बेहतर होगा.