रांची: कांग्रेस झारखंड ने राज्य की आरक्षित 06 लोकसभा और 37 विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यक आरक्षित सीटों के नेताओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए शनिवार (28 अक्टूबर) को रांची में कांग्रेस की लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन (LDM) की पाठशाला लगाई गई.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने क्या कहा: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले से लेकर पंचायत तक के नेताओं में नेतृत्व क्षमता का विकास किया जा रहा है. जिससे कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों के बीच बेहतरीन तरीके से कांग्रेस की नीति और सिद्धांतों को जनता तक पहुंचा सकें.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने कहा कि लगातार यह देखा जा रहा था कि एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोगों के बीच पार्टी को लेकर आकर्षण कम होता जा रहा था. यह भी बात सामने आई है कि इन वर्गों के साथ-साथ ओबीसी में ग्राउंड लेवल पर पार्टी कोई ऐसा नेतृत्व विकसित नहीं कर पाई है, जो अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को कांग्रेस की ओर आकर्षित कर सके. ऐसे में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन शुरू किया गया है. इसकी मदद से ऐसे युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाएगा जो पिछड़े और वंचित समाज से आते हैं.
कार्यक्रम में ये थे शामिल: रांची के गीतांजलि बैंकेट हॉल में लगी इस पाठशाला में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजीव लिलोठिया, कांग्रेस एससी-एसटी ओबीसी प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर के राजू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री आलमगीर आलम, 37 आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से एलडीएम कोऑर्डिनेटर के अलावा जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष शामिल थे. वहीं इस दौरान सांसद गीता कोड़ा और मधु कोड़ा अनुपस्थित थे.