ETV Bharat / state

Ranchi News: विवादित बयान पर विधायक इरफान अंसारी की प्रतिक्रिया, कहा- 'मिस्टर रणधीर सिंह माइंड योर लैंग्वेज' - ईटीवी भारत न्यूज

बीजेपी विधायक रणधीर सिंह के विवादित बयान पर विधायक इरफान अंसारी की प्रतिक्रिया तल्ख हुई है. विधानसभा परिसर में मीडिया के सामने इरफान अंसारी ने कहा मिस्टर रणधीर सिंह माइंड योर लैग्वेज.

Etv Bharatcongress-mla-irfan-ansari-reaction-to-controversial-statement-of-randhir-singh-in-ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 1:34 PM IST

विवादित बयान पर विधायक इरफान अंसारी की प्रतिक्रिया

रांचीः भाजपा विधायक रणधीर सिंह के द्वारा विधायक इरफान अंसारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से नाराज इरफान ने रणधीर सिंह पर निशाना साधा है. इरफान अंसारी ने रणधीर सिंह को पागल बताते हुए कहा कि साल में दो बार रणधीर सिंह पागल हो जाते हैं, इन्हें हम फोरामिन देकर उनका इलाज करते हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Budget Session: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, इरफान पर बरसे, स्पीकर को बताया जेएमएम का एजेंट

अपने बड़बोलेपन के कारण हमेशा सुर्खियों रहने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का भी जुबान विधानसभा परिसर में फिसलती हुई नजर आई. भाजपा विधायक रणधीर सिंह के द्वारा अपने उपर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से नाराज इरफान अंसारी ने रणधीर सिंह को पागल करार दिया. उन्होंने कहा कि साल में दो बार रणधीर सिंह पागल हो जाते हैं और हम फोरामिन देकर उनका इलाज करते हैं. इस बार भी रणधीर सिंह पागल हो गए हैं, यही वजह है कि इस तरह का अनर्गल बयान मेरे उपर यह दे रहा है. ऐसे विधायक को जनता क्यों चुनकर विधानसभा भेजती है यह समझ में नहीं आता है. ऐसे भाजपा विधायक को जनता नहीं चुने जिससे विधानसभा की गरिमा तार-तार हो गयी है.

मिस्टर रणधीर सिंह माइंड योर लैंग्वेज- इरफान अंसारीः विधानसभा परिसर में रणधीर सिंह के द्वारा इरफान अंसारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने से बौखलाए विधायक इरफान अंसारी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मीडिया के सामने ही माइंड योर लैंग्वेज मिस्टर रणधीर सिंह से उन्हें संबोधित करते हुए चुप रहने की सलाह दी है. लेकिन रणधीर सिंह इतने गुस्से में थे कि वह चुप होने को तैयार नहीं थे, तब वही हुआ जो होना था इरफान अंसारी भी पूरे गुस्से में आकर रणधीर सिंह के खिलाफ खरी खोटी सुनाने लगे.

इरफान अंसारी ने कहा कि रणधीर सिंह असंसदीय बात कर रहे हैं, यह किसी एमएलए को शोभा देता है क्या? इरफान अंसारी ने कहा कि विपक्ष के लोग पागल हो चुके हैं इनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और यह इतना निम्न स्तर की बातें सदन में कर रहे हैं. कल स्पीकर साहब ने साफ साफ शब्दों में कहा था कि विधायक आचरण में बदलाव लाएं. इरफान अंसारी ने मीडिया खासकर सोशल मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी बातें नहीं चलाएं जिससे समाज में खासकर बच्चों पर गलत असर पड़े.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि 60/40 भाजपा की चाल है, मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सब की राय ली है. ट्विटर, फेसबुक और ऑनलाइन माध्यम से हमने सब की राय जाननी चाही. 60-40 कहां से ये ले आए यह समझ से परे है. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है, थोड़ी प्रतीक्षा करिए निश्चित रूप से आने वाले समय में बड़े पैमाने पर नियुक्ति होगी.

विधायक इरफान अंसारी

बीजेपी पर हमला बोलते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि यह लोग राज्य को मजाक बना करके छोड़ दिया है. 18 साल तक यह लोग कहां थे, युवाओं की चिंता आज इन्हें हुई है, अभी तक ये लोग कहां थे. यही भाजपा के लोगों ने युवाओं पर गोलियां चलाई थी, हमारी सेविका सहायिका बहनों पर लाठीचार्ज यही भाजपा की सरकार ने कराई थी. उसे जनता क्या भूल जाएगी इसलिए यह बौखला गए हैं और अपने आपको हितैषी बताकर बरगलाने का काम कर रहे है.

विवादित बयान पर विधायक इरफान अंसारी की प्रतिक्रिया

रांचीः भाजपा विधायक रणधीर सिंह के द्वारा विधायक इरफान अंसारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से नाराज इरफान ने रणधीर सिंह पर निशाना साधा है. इरफान अंसारी ने रणधीर सिंह को पागल बताते हुए कहा कि साल में दो बार रणधीर सिंह पागल हो जाते हैं, इन्हें हम फोरामिन देकर उनका इलाज करते हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Budget Session: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, इरफान पर बरसे, स्पीकर को बताया जेएमएम का एजेंट

अपने बड़बोलेपन के कारण हमेशा सुर्खियों रहने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का भी जुबान विधानसभा परिसर में फिसलती हुई नजर आई. भाजपा विधायक रणधीर सिंह के द्वारा अपने उपर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से नाराज इरफान अंसारी ने रणधीर सिंह को पागल करार दिया. उन्होंने कहा कि साल में दो बार रणधीर सिंह पागल हो जाते हैं और हम फोरामिन देकर उनका इलाज करते हैं. इस बार भी रणधीर सिंह पागल हो गए हैं, यही वजह है कि इस तरह का अनर्गल बयान मेरे उपर यह दे रहा है. ऐसे विधायक को जनता क्यों चुनकर विधानसभा भेजती है यह समझ में नहीं आता है. ऐसे भाजपा विधायक को जनता नहीं चुने जिससे विधानसभा की गरिमा तार-तार हो गयी है.

मिस्टर रणधीर सिंह माइंड योर लैंग्वेज- इरफान अंसारीः विधानसभा परिसर में रणधीर सिंह के द्वारा इरफान अंसारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने से बौखलाए विधायक इरफान अंसारी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मीडिया के सामने ही माइंड योर लैंग्वेज मिस्टर रणधीर सिंह से उन्हें संबोधित करते हुए चुप रहने की सलाह दी है. लेकिन रणधीर सिंह इतने गुस्से में थे कि वह चुप होने को तैयार नहीं थे, तब वही हुआ जो होना था इरफान अंसारी भी पूरे गुस्से में आकर रणधीर सिंह के खिलाफ खरी खोटी सुनाने लगे.

इरफान अंसारी ने कहा कि रणधीर सिंह असंसदीय बात कर रहे हैं, यह किसी एमएलए को शोभा देता है क्या? इरफान अंसारी ने कहा कि विपक्ष के लोग पागल हो चुके हैं इनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और यह इतना निम्न स्तर की बातें सदन में कर रहे हैं. कल स्पीकर साहब ने साफ साफ शब्दों में कहा था कि विधायक आचरण में बदलाव लाएं. इरफान अंसारी ने मीडिया खासकर सोशल मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी बातें नहीं चलाएं जिससे समाज में खासकर बच्चों पर गलत असर पड़े.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि 60/40 भाजपा की चाल है, मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सब की राय ली है. ट्विटर, फेसबुक और ऑनलाइन माध्यम से हमने सब की राय जाननी चाही. 60-40 कहां से ये ले आए यह समझ से परे है. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है, थोड़ी प्रतीक्षा करिए निश्चित रूप से आने वाले समय में बड़े पैमाने पर नियुक्ति होगी.

विधायक इरफान अंसारी

बीजेपी पर हमला बोलते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि यह लोग राज्य को मजाक बना करके छोड़ दिया है. 18 साल तक यह लोग कहां थे, युवाओं की चिंता आज इन्हें हुई है, अभी तक ये लोग कहां थे. यही भाजपा के लोगों ने युवाओं पर गोलियां चलाई थी, हमारी सेविका सहायिका बहनों पर लाठीचार्ज यही भाजपा की सरकार ने कराई थी. उसे जनता क्या भूल जाएगी इसलिए यह बौखला गए हैं और अपने आपको हितैषी बताकर बरगलाने का काम कर रहे है.

Last Updated : Mar 16, 2023, 1:34 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.