रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 10 महीने बाद फिर से एक बार सदस्यता अभियान का शुरुआत करने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव 12 जनवरी को रामगढ़ में सदस्यता अभियान का शुरुआत करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता अभियान के प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पहले राज्य के सभी पांचों प्रमंडल में सदस्यता अभियान का शुरुआत किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के खतरों के कारण सदस्यता अभियान को रोक दिया गया था. उन्होंने बताया कि अब एक बार फिर 12 जनवरी से सदस्यता अभियान का लॉन्चिंग राज्य में किया जा रहा है, जिसके तहत 15 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को सफल बनाने में जुटेंगे.
इसे भी पढे़ं: 2024 तक राज्य के हर एक घर में होगी पेयजल की व्यवस्थाः मंत्री मिथिलेश ठाकुर
सदस्यता अभियान का बेहतर परिणाम आने की उम्मीद
वहीं पार्टी को उम्मीद है कि सत्ता में शामिल होने की वजह से सदस्यता अभियान को अच्छा रिस्पांस मिलेगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने उम्मीद जताई है कि नए सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा और इस अभियान में बढ़-चढ़कर लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी जिस तरह से सदस्यता अभियान के लॉन्चिंग के दौरान अच्छे परिणाम आए थे, उस तरह से इस बार बेहतर परिणाम सामने आएंगे.