रांची: कोरोना की महामारी में कांग्रेस कमेटी लगातार कोरोना मरीजों की मदद कर रही है. इसके लिए कांग्रेस ने कोरोना कंट्रोल रूम भी बनाया है. लेकिन अब मदद को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता रांची के स्लम इलाके में गए और कोरोना को लेकर स्लम में रहने वाले लोगों को जागरूक किया.
ये भी पढ़े- रांची की मेयर आशा लकड़ा का सीएम हेमंत सोरेन पर हमला, कहा- राज्य सरकार को नहीं गरीबों के पेट की चिंता
बिना मास्क के घूमते देखे गए लोग
इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने पाया कि बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बिना मास्क के घूम रहे हैं. जब टीम ने कुछ लोगों से जानकारी प्राप्त की तो पाया कि आर्थिक और जानकारी अभाव में ये करोना महामारी की वर्तमान भयावहता को समझ नहीं पा रहे हैं.
कांग्रेस की उपायुक्त से मांग
ऐसे में कांग्रेस ने उपायुक्त से मांग किया कि स्लम एरिया में लोगों को जागरूक किया जाए और उनको पर्याप्त मात्रा में मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए, ताकि स्लम इलाके के लोग कोरोना संक्रमण से अपना बचाव कर सकें और संक्रमण को फैलने से रोका जाए.
राज्य सरकार के साथ खड़ी है कांग्रेस
महानगर अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार को हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं. इस महामारी में हम सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं, ताकि झारखंड इस महामारी से जल्द मुक्त हो जाए. शहर की बंद पड़ी व्यवसाय फिर से पटरी पर चल पड़े.