ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता संतोष सोनी ने थामा आजसू का दामन, सुदेश महतो ने कहा- पार्टी को मिलेगी मजबूती - AJSU supremo Sudesh Mahato at the meeting

रांची में आजसू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के ओबीसी विभाग के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार सोनी भी शामिल हुए और आजसू का दामन थामा. कार्यक्रम के मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के अलावा कई नेता मौजूद रहे.

congress-leader-santosh-soni-joined-ajsu-in-ranch
संतोष सोनी ने थामा आजसू का दामन
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 6:27 PM IST

रांची: कांग्रेस पार्टी के ओबीसी विभाग के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने आजसू का दामन थाम लिया. रांची स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में संतोष सोनी ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आजसू की सदस्यता ली.

संतोष सोनी ने थामा आजसू का दामन


इसे भी पढे़ं: बोकारो पहुंचे स्वास्थ्य-मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा-जमीन को बेचने का काम कर रही केंद्र सरकार



मिलन समारोह में सभी का अभिनंदन करते हुए आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि मजदूरों, शोषितों और दबे-कुचलों को आवाज को बुलंद करने वाले संतोष कुमार सोनी के पार्टी में आने से हमें मजबूती मिलेगी, वर्तमान समय में हमें एकजुट रहने की जरूरत है, मशीनीकरण और ऑटोमेशन के कारण आज मजदूरों का भविष्य अंधेरे में है, इस कारण से कितने मजदूरों की रोजी-रोटी खत्म हो चुकी है, यह वक्त संगठित रहने और संगठित करने का है, ऐसे समय में राजनीतिक पार्टी और नेताओं की भूमिका अहम है, हमें मजदूरों, शोषितों के लिए गहरा चिंतन करना होगा, क्योंकि अगर हम चिंतन करना बंद कर देंगे तो दिशाविहीन हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी साधारण लोगों की पार्टी है, पूर्ण विश्वास है कि संतोष कुमार सोनी आजसू को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे, मजदूरों को भी यह ध्यान में रखना चाहिए कि वे मजदूर हैं, लेकिन मजबूर नहीं.


मजदूरों के हक के लिए लड़ती है आजसू
आजसू की सदस्यता ग्रहण करते हुए संतोष कुमार सोनी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मान-सम्मान दिया, लेकिन मजदूरों के हक और अधिकार का कोई हनन करेगा तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करुंगा, घोटालेबाजों और शोषण करनेवाले को हम आईना दिखाते आए हैं और आगे भी अपना यह फर्ज निभाएंगे. उन्होंने कहा कि दबे-कुचलों की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने के लिए वे कृतसंकल्पित हैं, क्योंकि मजदूर ही उनकी आवाज है. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी मजदूरों के हक-हुकूक के लिए संघर्ष करनेवाली पार्टी है, संतोष कुमार सोनी के पार्टी में आने से हमें और बल मिलेगा.

इसे भी पढे़ं: लॉ एंड ऑर्डर पर बीजेपी के सवाल पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी कर रही छुद्र राजनीति


मिलन समारोह में ये रहे मौजूद
मिलन समारोह में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज सिन्हा, उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, महासचिव राजेंद्र मेहता, अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुबोध प्रसाद आदि मौजूद थे.

रांची: कांग्रेस पार्टी के ओबीसी विभाग के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने आजसू का दामन थाम लिया. रांची स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में संतोष सोनी ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आजसू की सदस्यता ली.

संतोष सोनी ने थामा आजसू का दामन


इसे भी पढे़ं: बोकारो पहुंचे स्वास्थ्य-मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा-जमीन को बेचने का काम कर रही केंद्र सरकार



मिलन समारोह में सभी का अभिनंदन करते हुए आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि मजदूरों, शोषितों और दबे-कुचलों को आवाज को बुलंद करने वाले संतोष कुमार सोनी के पार्टी में आने से हमें मजबूती मिलेगी, वर्तमान समय में हमें एकजुट रहने की जरूरत है, मशीनीकरण और ऑटोमेशन के कारण आज मजदूरों का भविष्य अंधेरे में है, इस कारण से कितने मजदूरों की रोजी-रोटी खत्म हो चुकी है, यह वक्त संगठित रहने और संगठित करने का है, ऐसे समय में राजनीतिक पार्टी और नेताओं की भूमिका अहम है, हमें मजदूरों, शोषितों के लिए गहरा चिंतन करना होगा, क्योंकि अगर हम चिंतन करना बंद कर देंगे तो दिशाविहीन हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी साधारण लोगों की पार्टी है, पूर्ण विश्वास है कि संतोष कुमार सोनी आजसू को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे, मजदूरों को भी यह ध्यान में रखना चाहिए कि वे मजदूर हैं, लेकिन मजबूर नहीं.


मजदूरों के हक के लिए लड़ती है आजसू
आजसू की सदस्यता ग्रहण करते हुए संतोष कुमार सोनी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मान-सम्मान दिया, लेकिन मजदूरों के हक और अधिकार का कोई हनन करेगा तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करुंगा, घोटालेबाजों और शोषण करनेवाले को हम आईना दिखाते आए हैं और आगे भी अपना यह फर्ज निभाएंगे. उन्होंने कहा कि दबे-कुचलों की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने के लिए वे कृतसंकल्पित हैं, क्योंकि मजदूर ही उनकी आवाज है. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी मजदूरों के हक-हुकूक के लिए संघर्ष करनेवाली पार्टी है, संतोष कुमार सोनी के पार्टी में आने से हमें और बल मिलेगा.

इसे भी पढे़ं: लॉ एंड ऑर्डर पर बीजेपी के सवाल पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी कर रही छुद्र राजनीति


मिलन समारोह में ये रहे मौजूद
मिलन समारोह में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज सिन्हा, उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, महासचिव राजेंद्र मेहता, अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुबोध प्रसाद आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.