रांचीः प्रदेश में राज्यसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होने लगी हैं. राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं. झारखंड में भी राज्य सभा की 2 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. हालांकि कोरोना वायरस के चलते फिलहाल राज्य सभा चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं.
इन सभी के बीच कांग्रेसी नेता और एआईसीसी के राज्यसभा चुनाव के पर्यवेक्षक पी एल पुनिया ने मंगलवार को जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन गुरूजी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मौजूद रहे.
दोनों नेताओं के बीच राज्यसभा चुनावों को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई. बाद में पुनिया ने कहा कि रांची आएं और गुरुजी से मुलाकात ना हो, ऐसा नहीं हो सकता है. उनसे आशीर्वाद लेने आए हैं. साथ ही चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई है.
यह भी पढ़ेंः रास चुनाव को लेकर आंकड़ों की बाजीगरी में JMM और BJP मजबूत, कमजोर स्थिति में कांग्रेस
उन्होंने कहा कि गुरुजी संघर्ष कर यहां तक पहुंचे हैं. वह प्रेरणास्रोत हैं. उनका आशीर्वाद लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गठबंधन के नेता हैं. ऐसे में दोनों उम्मीदवारों को लड़ाने की जिम्मेदारी उनकी है.
हालांकि राज्यसभा चुनाव स्थगित होने को लेकर उन्होंने कहा कि देश की परिस्थिति ऐसी है, जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है. कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए राज्यसभा चुनाव स्थगित करना अनिवार्य था. इसे रोकने के लिए विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा भी स्थगित कर दी गई है.