रांचीः झारखंड के बोकारो से जुड़े रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी के सचिव प्रणव झा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में एआईसीसी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया (Pranav Jha appointed to AICC Coordinator) है. इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सूचना जारी की है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस के आला नेताओं ने प्रणव झा को बधाई दी है.
कांग्रेस पार्टी ने प्रणव झा को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से संबद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) का सचिव नियुक्त किया है. एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक पत्र में कहा कि 'कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रणव झा को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से संबद्ध एआईसीसी सचिव के रूप में नियुक्त किया है'. यहां बता दें कि प्रणव झा इससे पहले कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग में एआईसीसी सचिव थे.
प्रणव झा को बधाई देने वालों में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, गीता कोड़ा, जलेश्वर महतो, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश के नेता शहजादा अनवर, डॉ. एम तौसीफ, डॉ राकेश किरण, सतीश पॉल मूंजनी, आभा सिन्हा, ईश्वर आनंद, मोर्चा संगठन प्रभारी रविन्द्र सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, अमूल्य नीरज खलखो ज्योति सिंह मथारू समेत पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.