रांची: राजधानी के हॉट स्पॉट इलाके हिंदपीढ़ी में लगातार हो रहे हंगामे को लेकर बीजेपी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी के इन बयानों को नकारात्मक राजनीतिक करार दिया है.
स्थिति को किया गया नियंत्रित
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने रविवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि बीजेपी के लोग लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. शहर के हिंदपीढ़ी मोहल्ले को लेकर लगातार बयानबाजी करते आये हैं. उनका मकसद कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी इलाका कंटेनमेंट जोन है और प्रशासन पूरी तरह से वहां चौकसी बरत रही है और इसके लिए अतिरिक्त बल भी लगाए गए हैं. रांची जिला प्रशासन लगातार वहां की स्थिति को देख रहे हैं और स्थिति को नियंत्रित भी किया गया है.
ये भी पढ़ें-केंद्र के राहत पैकेज पर JPCC के तेवर सख्त, लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कागजी पैकेज
कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी में तेजी
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस बीच प्रशासन की उपलब्धियों को भी देखना चाहिए. जिस तरह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी तेजी से हो रही है. कहीं न कहीं इस महामारी से पूरा जिला प्रशासन और रांचीवासी संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ रहे हैं और विजयी होने की ओर अग्रसर भी है.