ETV Bharat / state

झारखंड जगुआर के जवानों की शहादत पर कांग्रेस ने जताई संवेदना, कहा-पूरे राज्य के लोग जवानों के साथ - कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को चाईबासा के लान्जी पहाड़ के निकट सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट में शहीद झारखंड जगुआर के 3 जवानों की शहादत पर संवेदना जताई है. कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तीनों शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कहा राज्य के लोग जवानों के साथ खड़े हैं.

Congress expressed condolences on martyrdom of jaguar jawans
झारखंड जगुआर के जवानों की शहादत पर कांग्रेस ने जताई संवेदना
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:00 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 7:55 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को चाईबासा के लान्जी पहाड़ के निकट सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट में शहीद झारखंड जगुआर के 3 जवानों की शहादत पर संवेदना जताई है. कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तीनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सात ही विस्फोट में गंभीर रूप से घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-रांचीः चाईबासा IED विस्फोट पर बोले सरयू राय, सरकार की है विफलता


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने राज्य सरकार से शहीद जवानों को राजकीय सम्मान दिए जाने की भी मांग की है. उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी सरकार से अपील की है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव से भी इस संदर्भ में बात की है और मृतक जवानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया है. साथ ही घायलों को सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्होंने आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार जवानों के साथ खड़ी है और उनका मनोबल किसी भी कीमत पर गिरने नहीं देगी.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और लाल किशोर नाथ शाहदेव ने पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा के नेतृत्व में अपनी जान की परवाह किए बगैर प्रदेश की सुरक्षा में लगे जवानों के जज्बे को सलाम किया है और कहा कि पुलिस की दबिश की वजह से नक्सली और उग्रवादियों का मनोबल गिरता जा रहा है और नक्सली घटनाओं में लगभग कमी आई है. उन्होंने कहा कि आज की घटना से पुलिस के जवानों को घबराने की जरूरत नहीं है. पूरा राज्य जवानों के साथ खड़ा है.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को चाईबासा के लान्जी पहाड़ के निकट सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट में शहीद झारखंड जगुआर के 3 जवानों की शहादत पर संवेदना जताई है. कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तीनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सात ही विस्फोट में गंभीर रूप से घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-रांचीः चाईबासा IED विस्फोट पर बोले सरयू राय, सरकार की है विफलता


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने राज्य सरकार से शहीद जवानों को राजकीय सम्मान दिए जाने की भी मांग की है. उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी सरकार से अपील की है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव से भी इस संदर्भ में बात की है और मृतक जवानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया है. साथ ही घायलों को सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्होंने आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार जवानों के साथ खड़ी है और उनका मनोबल किसी भी कीमत पर गिरने नहीं देगी.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और लाल किशोर नाथ शाहदेव ने पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा के नेतृत्व में अपनी जान की परवाह किए बगैर प्रदेश की सुरक्षा में लगे जवानों के जज्बे को सलाम किया है और कहा कि पुलिस की दबिश की वजह से नक्सली और उग्रवादियों का मनोबल गिरता जा रहा है और नक्सली घटनाओं में लगभग कमी आई है. उन्होंने कहा कि आज की घटना से पुलिस के जवानों को घबराने की जरूरत नहीं है. पूरा राज्य जवानों के साथ खड़ा है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.