ETV Bharat / state

बीजेपी का डीजीपी पर उठाए गए सवाल पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- हो रही है दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाजी

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए का डीजीपी पर बीजेपी द्वारा उठाए गए सवाल सिर्फ अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड पुलिस अफवाह को फैलने पर जब अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है, तो ऐसे समय में बीजेपी नेताओं ने झारखंड पुलिस पर ही निशाना साधना प्रारंभ कर दिया है.

Congress counterattacks on BJP question on DGP in ranchi
आलोक दुबे
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 7:31 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने सोमवार को कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान डीजीपी एमवी राव पर सवाल उठाने वाले पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक सीपी सिंह और नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है.

आलोक दुबे का बयान

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लॉकडाउन में जब बीजेपी नेता घर में बंद होकर सिर्फ बयानबाजी कर अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में जुटे है. डीजीपी की पहल पर सभी थानों में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था प्रारंभ होने से झारखंड पुलिस का एक ऐसा मानवीय चेहरा उभर कर सामने आया है. जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है. इसके अलावा पुलिस जरूरतमंद लोगों को गांव, गली-मुहल्लों तक पहुंच कर उन्हें भोजन और अनाज का पैकेट का भी उपलब्ध करा रही है.

ये भी पढ़ें- सूबे में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दोनों बोकारो के हैं, कुल संख्या 19 तक पहुंची

आलोक दूबे ने कहा कि झारखंड पुलिस अफवाह को फैलने पर जब अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है, तो ऐसे समय में बीजेपी नेताओं ने झारखंड पुलिस पर ही निशाना साधना प्रारंभ कर दिया है. बीजेपी की यह कोशिश सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रहार कर अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति करना है. इसी कारण डीजीपी को निशाना बनाने की कोशिश की गयी है.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने सोमवार को कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान डीजीपी एमवी राव पर सवाल उठाने वाले पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक सीपी सिंह और नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है.

आलोक दुबे का बयान

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लॉकडाउन में जब बीजेपी नेता घर में बंद होकर सिर्फ बयानबाजी कर अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में जुटे है. डीजीपी की पहल पर सभी थानों में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था प्रारंभ होने से झारखंड पुलिस का एक ऐसा मानवीय चेहरा उभर कर सामने आया है. जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है. इसके अलावा पुलिस जरूरतमंद लोगों को गांव, गली-मुहल्लों तक पहुंच कर उन्हें भोजन और अनाज का पैकेट का भी उपलब्ध करा रही है.

ये भी पढ़ें- सूबे में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दोनों बोकारो के हैं, कुल संख्या 19 तक पहुंची

आलोक दूबे ने कहा कि झारखंड पुलिस अफवाह को फैलने पर जब अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है, तो ऐसे समय में बीजेपी नेताओं ने झारखंड पुलिस पर ही निशाना साधना प्रारंभ कर दिया है. बीजेपी की यह कोशिश सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रहार कर अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति करना है. इसी कारण डीजीपी को निशाना बनाने की कोशिश की गयी है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.