रांची: झारखंड की विपक्षी पार्टी भाजपा ने व्यवसाई अमित अग्रवाल के यहां छापेमारी के मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले भी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य के सत्ताधारी दल पर गंभीर आरोप लगाए थे. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जब राज्य की जनता के हित में काम किए जाने की घोषणा हो रही है, तो भाजपा के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है और वह काल्पनिक बातें बोलकर उसे सत्य साबित करना चाह रहे हैं.
राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने सभी मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से काम का फीडबैक लिया है और जो काम अधूरा है उसे पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कमिटमेंट चुनाव के समय में किया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. सभी काम राज्य की जनता के हित में होंगे.