ETV Bharat / state

कांग्रेस ने भाजपा पर किया पलटवार, कहा- जनता के हित की बातें करने पर विपक्ष में बढ़ गई है बेचैनी - Congress claims to complete commitment

बीजेपी ने व्यवसाई अमित अग्रवाल के यहां छापेमारी के मुद्दे को लेकर झारखंड सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी के बयान के बाद अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि राज्य की जनता के हित में काम किए जाने की घोषणा हो रही है, तो भाजपा के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है.

congress-counterattack-on-bjp-over-raid-in-businessman-amit-aggarwal-house-in-ranchi
कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:49 PM IST

रांची: झारखंड की विपक्षी पार्टी भाजपा ने व्यवसाई अमित अग्रवाल के यहां छापेमारी के मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले भी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य के सत्ताधारी दल पर गंभीर आरोप लगाए थे. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जब राज्य की जनता के हित में काम किए जाने की घोषणा हो रही है, तो भाजपा के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है और वह काल्पनिक बातें बोलकर उसे सत्य साबित करना चाह रहे हैं.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा को नकार दिया है, अब गठबंधन की सरकार और प्रभारी आरपीएन सिंह ने जनता के हित की बात कही है, तो उन्हें व्याकुलता हो रही है. भाजपा के पास कुछ करने और कहने के लिए नहीं बचा है, इस वजह से वह काल्पनिक बातों को सामने रख रही है, उनकी यह कल्चर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक भाजपा कल्पनिक बातों को बोलकर सत्य साबित करना चाहती है.इसे भी पढ़ें:- उपचुनाव के तारीख की घोषणा के साथ बढ़ी राजनीतिक हलचल, कांग्रेस ने किया दुमका-बेरमो में महागठबंधन की जीत का दावा


राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने सभी मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से काम का फीडबैक लिया है और जो काम अधूरा है उसे पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कमिटमेंट चुनाव के समय में किया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. सभी काम राज्य की जनता के हित में होंगे.

रांची: झारखंड की विपक्षी पार्टी भाजपा ने व्यवसाई अमित अग्रवाल के यहां छापेमारी के मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले भी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य के सत्ताधारी दल पर गंभीर आरोप लगाए थे. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जब राज्य की जनता के हित में काम किए जाने की घोषणा हो रही है, तो भाजपा के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है और वह काल्पनिक बातें बोलकर उसे सत्य साबित करना चाह रहे हैं.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा को नकार दिया है, अब गठबंधन की सरकार और प्रभारी आरपीएन सिंह ने जनता के हित की बात कही है, तो उन्हें व्याकुलता हो रही है. भाजपा के पास कुछ करने और कहने के लिए नहीं बचा है, इस वजह से वह काल्पनिक बातों को सामने रख रही है, उनकी यह कल्चर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक भाजपा कल्पनिक बातों को बोलकर सत्य साबित करना चाहती है.इसे भी पढ़ें:- उपचुनाव के तारीख की घोषणा के साथ बढ़ी राजनीतिक हलचल, कांग्रेस ने किया दुमका-बेरमो में महागठबंधन की जीत का दावा


राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने सभी मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से काम का फीडबैक लिया है और जो काम अधूरा है उसे पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कमिटमेंट चुनाव के समय में किया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. सभी काम राज्य की जनता के हित में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.