रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई में पार्टी जरूर हारी हैं. लेकिन बीजेपी को हराने का जो लोगों ने मन बनाया था, उसका फायदा आम आदमी पार्टी मिला है.
दिल्ली ने दिया बेहतर संदेश
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही थी. ऐसे में लोगों ने आम आदमी पार्टी को चुनकर बेहतर संदेश दिया है. क्योंकि दिल्ली के लोग समझदार हैं और निश्चित रूप से उन्हें लगा होगा कि अगर बीजेपी को घुटने टिकवाना है तो आम आदमी पार्टी को जिताना होगा. इस वजह से आम आदमी पार्टी को सभी ने सहयोग किया है.
ये भी पढ़ें- 28 फरवरी से 28 मार्च तक होगा विधानसभा का बजट सत्र, असाध्य रोगों के लिए आय की सीमा बढ़ी
विचारधारा की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस
वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है. कहीं ना कहीं पार्टी की हार हुई है. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो काम किए थे।उस आधार पर लोगों ने उन्हें वोट दिया है. इसके साथ ही जिस तरह लोगों ने बीजेपी को हराना तय किया था, इसका फायदा भी आम आदमी पार्टी को मिला है.