रांचीः शनिवार को पेश किए गए आम बजट को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सीधे तौर पर कहा है कि जिस तरह से सरकार ने एलआईसी को बेचने का प्रयास किया है. उससे यही जाहिर होता है कि यह संपत्ति बेचने वाला बजट है, साथ ही 10% का जीडीपी प्राप्त करना भी मुश्किल दिख रहा है.
और पढ़ें- केंद्रीय बजट 2020 पर लाइव अपडेट
शब्दों के जाल वाला और संपत्ति बेचने वाला बजट
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने शनिवार को कांग्रेसी स्टेट हेड क्वार्टर में आम बजट को लेकर कहा है कि आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें थी. लेकिन ना ही महंगाई को लेकर कोई बात की गई और ना ही रोजगार को लेकर कोई चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए भी कोई पुख्ता स्कीम और योजना तक की बात नहीं की गई. रेलवे नवीनीकरण को लेकर भी कोई बात सामने नहीं आई. सिर्फ तेजस पर फोकस किया गया. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में जो जनता को उम्मीद थी. वह पूरी नहीं हुई है, थोड़ी कमी जरूर आई है. लेकिन सरकार को इसमें और कमी लाने की जरूरत थी. उन्होंने कहा है कि इससे साफ लगता है कि यह लोकलुभावन बजट है, शब्दों के जाल वाला और संपत्ति बेचने वाला बजट है.
बता दें कि मुख्य रूप से इस बजट में 5 लाख तक की आय में 0% टैक्स, 5 लाख से 7.50 लाख तक की आय के लिए 10% टैक्स, 7.50 लाख से 10 लाख तक आय के लिए 15% टैक्स, 10 लाख से 12.50 लाख तक आय के लिए 20% टैक्स की बात कही गई है.