रांची: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हॉर्स ट्रेडिंग करने की आशंका जाहिर कर रही है, जबकि कांग्रेस का साफ तौर पर कहना है कि पिछले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी सरकार ने ही हॉर्स ट्रेडिंग का काम किया था और इस बार भी हॉर्स ट्रेडिंग के प्रयास में जुटी हुई है.
हॉर्स ट्रेडिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि हेमंत सरकार हॉर्स ट्रेडिंग करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा है कि इस सरकार में किसी की हिम्मत नहीं है कि हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास करें. उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इसलिए हॉर्स ट्रेडिंग की बात कर रही है. क्योंकि वह खुद हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास कर रही है और पिछली बार बीजेपी की सरकार में हॉर्स ट्रेडिंग की वजह से एक एडीजी को निलंबित भी किया गया.
ये भी पढ़ें-इस सत्र में हजारे, दलीप और देवधर ट्रॉफी को रद कर देना चाहिए : जाफर
हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जाहिर
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने पिछली बीजेपी सरकार के हॉर्स ट्रेडिंग की बात को सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा स्वच्छ चुनाव के पक्ष में रही है और इस बार भी चाहती हैं कि स्वच्छ वातावरण में चुनाव हो. ऐसे में बीजेपी के हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जाहिर करने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर ही पलटवार किया है और कहा है कि अगर कोई भी हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ हेमंत सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.