ETV Bharat / state

JSSC की जूनियर इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक की पुष्टि, एक आरोपी गिरफ्तार - रांची न्यूज

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की जूनियर इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक की पुष्टि हो गई है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Confirmation of paper leak in JSSC Junior Engineer recruitment exam
Confirmation of paper leak in JSSC Junior Engineer recruitment exam
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:24 PM IST

रांची: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से राज्य में जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए बीते 3 जुलाई को आयोजित परीक्षा में पेपर लीक होने की बात जांच में सही साबित हो गयी है.

ये भी पढ़ें- जेएसएससी नियमावली मामले में सरकार के जवाब से झारखंड हाई कोर्ट असंतुष्ट, कई बिंदुओं पर जताई आपत्ति

पुलिस ने पेपर लीक कराने के इस मामले में रंजीत मंडल को ओडिशा के क्योंझर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पेपर लीक कराने में इस्तेमाल मोबाइल सहित तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं. उसने पेपर लीक कराने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि जेएसएससी जल्द ही इस परीक्षा को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर सकता है.

जेएसएससी ने इस मामले में राज्य भर से कई शिकायतें मिलने के बाद रांची के नामकुम थाना में 15 जुलाई को एफआईआर दर्ज करायी थी. आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने इस मामले में राज्य के डीजीपी से मामले की जांच के लिए त्वरित कदम उठाने की भी गुजारिश की थी. इसके बाद डीजीपी ने डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में इसके लिए एक टीम गठित की थी. इसी टीम ने क्योंझर से रंजीत मंडल को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि रंजीत मंडल ने पेपर लीक मामले में शामिल कई लोगों के नाम का खुलासा किया है. रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूछताछ में कई लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

रांची: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से राज्य में जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए बीते 3 जुलाई को आयोजित परीक्षा में पेपर लीक होने की बात जांच में सही साबित हो गयी है.

ये भी पढ़ें- जेएसएससी नियमावली मामले में सरकार के जवाब से झारखंड हाई कोर्ट असंतुष्ट, कई बिंदुओं पर जताई आपत्ति

पुलिस ने पेपर लीक कराने के इस मामले में रंजीत मंडल को ओडिशा के क्योंझर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पेपर लीक कराने में इस्तेमाल मोबाइल सहित तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं. उसने पेपर लीक कराने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि जेएसएससी जल्द ही इस परीक्षा को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर सकता है.

जेएसएससी ने इस मामले में राज्य भर से कई शिकायतें मिलने के बाद रांची के नामकुम थाना में 15 जुलाई को एफआईआर दर्ज करायी थी. आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने इस मामले में राज्य के डीजीपी से मामले की जांच के लिए त्वरित कदम उठाने की भी गुजारिश की थी. इसके बाद डीजीपी ने डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में इसके लिए एक टीम गठित की थी. इसी टीम ने क्योंझर से रंजीत मंडल को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि रंजीत मंडल ने पेपर लीक मामले में शामिल कई लोगों के नाम का खुलासा किया है. रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूछताछ में कई लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.