रांची: कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने 26 मार्च को भारत बंद बुलाया गया है. ई-वे बिल की वैद्यता घटाने और GST की जटिलता का हवाला देते हुए बंद बुलाया गया है. भारत बंद का समर्थन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किया है.
लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को जालान रोड जाकर लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमें ट्रांसपोर्टरों की समस्या पर चर्चा की गई. इसके साथ ही भारत बंद को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर पर सभी ट्रांसपोर्ट संगठनों की ओर से अभियान चला जा रहा है. लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक बिंदुल वर्मा, सचिव दिनेश चौबे ने आरजीटीए के बंद को पूरी तरह से समर्थन देने की घोषणा की है. बिंदुल वर्मा ने कहा कि ई-वे बिल की वर्तमान व्यवस्था व्यवसाय को बर्बाद करने वाली है. ट्रांसपोर्टर्स एकजुटता से विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ेंः'लोकतंत्र के मंदिर' में प्रवेश के लिए लगी शर्त, कोरोना जांच के लिए परिसर में माननीयों की कतार
माल की नहीं होगी बुकिंग और डिलीवरी
लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिदेव यादव ने कहा कि जालान रोड के सभी स्थानीय ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे. किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलीवरी और लोड-अनलोड बंद रहेगा. बैठक में एसबी सिंह, सुनील सिंह चौहान, रणजीत तिवारी, बिंदुल वर्मा, दिनेश चौबे, पवन केडिया, श्याम लाल अग्रवाल, अरुण सिंह, सुभाष पिलानी, सतीश कुमार, इंद्रेश कुमार आदि उपस्थित थे. भारत बंद को झारखंड जन शक्ति मजदूर यूनियन ने भी समर्थन देने की घोषणा की है.