रांचीः सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एनपी सिंह के निधन पर झारखंड हाईकोर्ट के कई न्यायाधीशों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. पूर्व न्यायाधीश के निधन पर 24 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट में शोक सभा आयोजित की जाएगी. कोविड-19 को देखते हुए यह शोक सभा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में सभी सुनवाई तत्काल स्थगित, हाई कोर्ट प्रशासन ने जारी की सूचना
हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त एनपी सिंह का निधन मंगलवार 21 जुलाई को पटना स्थित उनके आवास पर हुआ था. वे 89 वर्ष के थे. सिंह वर्ष 1991 में पटना हाई कोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस बने, फरवरी 1992 में उन्हें कोलकाता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया, ये जून 1992 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने और वर्ष 1996 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए. सेवानिवृत्त जस्टिस के पुत्र सुधीर सिंह वर्तमान में पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश हैं.