रांचीः झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन अधिवक्ता प्रेमचंद्र त्रिपाठी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. हाई कोर्ट के न्यायाधीश सहित, सरकारी अधिवक्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया. शोक सभा की समाप्ति के उपरांत अदालत में सभी प्रकार के न्यायिक कार्य स्थगित कर दिए गए. शोक सभा का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे JMM विधायक, कांग्रेस के साथ भाकपा माले ने किया समर्थन
हाई कोर्ट परिसर में कोर्ट नंबर 1 में मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. पिछले दिनों झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रेमचंद त्रिपाठी का निधन हुआ था, जिसको लेकर हाई कोर्ट में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में सभी लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और उनके बारे में चर्चाएं की.