रांची: झारखंड सहित राजधानी रांची में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर सरकार और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. बावजूद इसके यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में होगी एजुकेशनल ग्रिड की स्थापना, रांची विवि-टेक्निकल यूनिवर्सिटी को जिम्मेदारी
रांची के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पाॉजिटिव पायी गयी है, जिससे पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है. डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल परिसर को सेनेटाइज किया गया है. मामले में डॉ कुसुम लता सिन्हा ने बताया कि एहतियात के तौर पर सीएचसी को सेनेटाइज किया गया है और लोगों का इलाज किया जा रहा है.