ETV Bharat / state

रांची: कोरोना संक्रमित पीएसआई से सीओ ने की गालीगलौज, डीजीपी से की गई शिकायत - Accusation of abuse on CO in Ranchi

रांची में कोरोना संक्रमित एक प्रशिक्षु दरोगा के साथ खूंटी सीओ विनोद कुमार प्रजापति पर गाली गलौज करने का आरोप लगा है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने इसका निषेध करते हुए डीजीपी से शिकायत की है.

पीएसआई से गालीगलौज
पीएसआई से गालीगलौज
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 12:44 AM IST

रांचीः खूंटी के सीओ विनोद कुमार प्रजापति पर कोरोना संक्रमित एक प्रशिक्षु दरोगा के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगा है. इस मामले में शुक्रवार को पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने डीजीपी एमवी राव से शिकायत की है. इस संबंध में आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर, डीसी खूंटी और डीआईजी रांची रेंज को भी शिकायत की कॉपी भेजी गई है.

क्या है मामला

डीजीपी को सौंपे आवेदन में बताया गया है कि प्रशिक्षु दरोगा 20 अगस्त को कोरोना संक्रमित होने के बाद कोविड अस्पताल में थे. वहां कुछ सामान लाने के लिए वार्ड के बाहर निकले थे, जहां सभी मरीजों का आना जाना होता है , लेकिन तब मौके पर खूंटी सीओ विनोद कुमार प्रजापति ने पुलिस अधिकारी के साथ गालीगलौज की, जिससे सारे पुलिसकर्मियों में आक्रोश है.

डीसी-एसपी से भी हुई थी शिकायत

पूरे मामले में खूंटी डीसी व एसपी से भी पुलिसकर्मियों ने आवेदन देकर शिकायत किया था, लेकिन इस दिशा में जिला के स्तर पर कोई जांच या कार्रवाई की पहल नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः DGP ने पुलिस संघ के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, पुलिसकर्मियों के छुट्टी पर लगी रोक हटी

ऐसे में खूंटी पुलिस एसोसिएशन ने केंद्रीय एसोसिएशन से पूरे मामले की शिकायत की थी. एसोसिएशन ने खूंटी डीसी व एसपी से भी कार्रवाई की मांग की है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि एक प्रशिक्षु दारोगा के साथ सीओ की यह हरकत पूरे कोरोना वारियर्स के मनोबल को गिराने वाला है. यही वजह है कि उन्होंने खुद डीजीपी से मिलकर इस मामले में जल्द से जल्द जांच के उपरांत करवाई के लिए आग्रह किया है.

रांचीः खूंटी के सीओ विनोद कुमार प्रजापति पर कोरोना संक्रमित एक प्रशिक्षु दरोगा के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगा है. इस मामले में शुक्रवार को पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने डीजीपी एमवी राव से शिकायत की है. इस संबंध में आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर, डीसी खूंटी और डीआईजी रांची रेंज को भी शिकायत की कॉपी भेजी गई है.

क्या है मामला

डीजीपी को सौंपे आवेदन में बताया गया है कि प्रशिक्षु दरोगा 20 अगस्त को कोरोना संक्रमित होने के बाद कोविड अस्पताल में थे. वहां कुछ सामान लाने के लिए वार्ड के बाहर निकले थे, जहां सभी मरीजों का आना जाना होता है , लेकिन तब मौके पर खूंटी सीओ विनोद कुमार प्रजापति ने पुलिस अधिकारी के साथ गालीगलौज की, जिससे सारे पुलिसकर्मियों में आक्रोश है.

डीसी-एसपी से भी हुई थी शिकायत

पूरे मामले में खूंटी डीसी व एसपी से भी पुलिसकर्मियों ने आवेदन देकर शिकायत किया था, लेकिन इस दिशा में जिला के स्तर पर कोई जांच या कार्रवाई की पहल नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः DGP ने पुलिस संघ के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, पुलिसकर्मियों के छुट्टी पर लगी रोक हटी

ऐसे में खूंटी पुलिस एसोसिएशन ने केंद्रीय एसोसिएशन से पूरे मामले की शिकायत की थी. एसोसिएशन ने खूंटी डीसी व एसपी से भी कार्रवाई की मांग की है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि एक प्रशिक्षु दारोगा के साथ सीओ की यह हरकत पूरे कोरोना वारियर्स के मनोबल को गिराने वाला है. यही वजह है कि उन्होंने खुद डीजीपी से मिलकर इस मामले में जल्द से जल्द जांच के उपरांत करवाई के लिए आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.