रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर राज्यवासियों को होली और शब-ए-बारात पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए भाईचारें के साथ त्योहारों को मनाएं.
ये भी पढ़ें-केमिकलयुक्त रंग से बचने में ही भलाई, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर राज्यवासियों को रंगों के त्योहार होली और शब-ए-बारात की शुभकामनाएं दी हैं. ट्वीट के माध्यम से उन्होंने राज्यवासियों को दोनों त्योहारों को भाईचारा और सादगी के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने की अपील की है.
आज पूरे देश में होलिका दहन की जाएगी. मान्यता है कि भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए होलिका उन्हें अपनी गोद में लेकर अग्नि में प्रविष्ट हो गयी थी, लेकिन प्रह्लाद की भक्ति के प्रताप और भगवान विष्णु की कृपा के कारण होलिका खुद ही आग में जल गई. इसलिए इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाने लगा. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं. एक दूसरे को गले लगाते हैं और आपसी मतभेद को दूर करते हैं.