रांचीः बंगाल विधानसभा चुनावों को राजनैतिक घमासान जारी है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, राजनैतिक दलों का जनसंपर्क अभियान तेज होता जा रहा है. सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राज्य में नेताओं की धुआंधार रैली व जनसभाओं का क्रम जारी है.
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल में फूंका चुनावी बिगुल, झारग्राम में ममता छोड़ मोदी पर साधा निशाना
इसी क्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बंदवान विधानसभा से टीएमसी के उम्मीदवार राजीव सोरेन के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने राजीव सोरेन को जिताने की अपील करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.सीएम सोरेन ने कहा कि भाजपा को इरादों को कभी सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने दावा किया कि बंगाल चुनाव में टीएमसी की शानदार जीत होगी.
पूर्व में जेएमएम के लड़ने की थी तैयारी
झारखंड बंगाल का पड़ोसी राज्य है. राज्य के कई जिले झारखंड की सीमा से लगे हुए हैं. पूर्व में जेएमएम ने भी बंगाल चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इसके लिए बाकायदा सीएम हेमंत सोरेन ने झारग्राम में रैली कर अपने इरादे जता दिए थे. खासकर आदिवासी बहुल सीटों पर जेएमएम के चुनाव लड़ने की तैयारी थी, लेकिन बाद में ममता बनर्जी की अपील के बाद सीएम सोरेन ने बंगाल चुनाव में अपने उम्मीदवार उतराने के बजाए टीएमसी को समर्थन देने की घोषणा की.
सीएम सोरेन का कहना था कि सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए जेएमएम ने यह फैसला लिया है. आने वाले दिनों में सीएम सोरेन के अन्य टीएमसी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा करने की संभावना है