रांची: कोविड-19 से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में कोताही और अन्य अनियमितता पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को साहिबगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह को स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रोजेक्ट भवन स्थित नगर विकास एवं आवास विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया है.
पढ़ें:- राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 111, रिम्स का कर्मचारी भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव
वहीं, विभाग की ओर से साहिबगंजके अनुमंडलाधिकारी पंकज कुमार साव को साहिबगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. तो दूसरी तरफ बरहरवा के अंचलाधिकारी चंदन सिंह को बरहरवा नगर पंचायत का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.ताकि कोविड-19 के विरुद्ध सरकार की ओर से चल रही योजनाओं और गतिविधियों पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े.
बता दें की सुरेंद्र सिंह के पास साहिबगंज नगर परिषद के अलावा बरहरवा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार था.