रांचीः प्रदेश में पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए. उन्होंने सभी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिकायत लेकर थाना आने वाले हर व्यक्ति की शिकायत दर्ज हो. मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद में अलग-अलग मामलों की सुनवाई कर रहे थे.
सुनवाई के दौरान गिरिडीह से एक बच्चे के गायब होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने वहां के एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कड़े शब्दों में कहा कि जब आपका बच्चा गायब होगा, तब समझ में आएगा. बाद में संभलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमलोग का बच्चा गुम हो जाएगा, तब समझ में आएगा. दरअसल कोडरमा की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें घटना के 72 घंटे के बाद उसकी एफआईआर दर्ज की गई थी.
परेशान महिला ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि 30 मार्च को उसका बच्चा लापता हुआ. लेकिन कोडरमा जिले के तिलैया थाने में उसकी शिकायत 2 अप्रैल को दर्ज की गई. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कोडरमा जिले के एसपी को कड़े शब्दों में पूछा कि अभी तक उस थानेदार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले रघुवर दास, झारखंड में विकास की गति को और तेज करने पर हुई चर्चा
ग्रामीण इलाकों में परेशान करती है पुलिस
सीएम ने कहा कि यह केवल शहरी इलाकों की बात नहीं है, ग्रामीण इलाकों में पुलिस वाले थाने में शिकायत लेकर जाने वाले लोगों के साथ बुरा व्यवहार करती है. इस मामले में कोडरमा एसपी ने सफाई देते हुए कहा कि पुलिस टीम पड़ोसी जिलों के अलावा कोलकाता दिल्ली से लौट आई है. वहीं, राजधानी के एक अस्पताल के खिलाफ किडनी से जुड़े बीमारी में लापरवाही की शिकायत लेकर आई महिला की बात भी सुनी. सीएम ने कहा कि ऐसे अस्पतालों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पतालों ने व्यवसाय बना रखा है.
ये भी पढ़ें-एचईसी प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल पर जाएंगे मजदूर, अपनी समस्या को लेकर हैं प्रबंधन से नाराज
धनबाद से सीखें जल संरक्षण
धनबाद जिले में जल शक्ति अभियान को लेकर देश में तीसरा स्थान हासिल करने पर मुख्यमंत्री ने वहां के उपायुक्त को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी जिलों को धनबाद के इनोवेशन आइडिया को फॉलो करना चाहिए. उन्होंने जल संचयन और पोषण को लेकर पंचायती राज विभाग को एक तारीख तय कर राज्य भर में इन दोनों विषयों पर ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया.