ETV Bharat / state

झारखंड के लाल कुलदीप को रांची में दी गई श्रद्धांजलि, श्रीनगर मुठभेड़ में हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचा, जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप लाया गया, जहां नम आंखों से राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डीजीपी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

CM paid tribute to martyr Kuldeep Oraon in Ranchi
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:04 AM IST

रांची: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए झारखंड के लाल शहीद कुलदीप उरांव को राजधानी रांची के सीआरपीएफ कैंप में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी एमवी राव सहित कई पुलिस अधिकारियों ने शहीद कुलदीप उरांव को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर
राजपाल ने दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप जाकर श्रीनगर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि भारत माता को ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने अपने शौर्य और पराक्रम से सदा इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का कार्य किया है. राष्ट्रहित उनके लिए सर्वोपरि है. इसकी रक्षा के लिए वे अपने प्राणों की आहुति तक दे देते हैं. ये राष्ट्र ऐसे बलिदानी जवानों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करता है. हमारे जवान साहस, पराक्रम के प्रतीक हैं.

ये भी पढ़ें- शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शनिवार को लाया जाएगा साहिबगंज, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद कुलदीप के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कुलदीप की वीरता को कोई भुला नहीं सकता है. झारखंड की धरती वीरों की धरती है, कुलदीप उन्हीं में से एक थे. ऐसे में अब कुलदीप के पूरे परिवार की जिम्मेवारी सरकार की है. उनके परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए झारखंड के वीर सीआरपीएफ के जवान कुलदीप वीरगति को प्राप्त हुए थे. शुक्रवार की देर रात उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा, जिसके बाद उन्हें रांची के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

रांची: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए झारखंड के लाल शहीद कुलदीप उरांव को राजधानी रांची के सीआरपीएफ कैंप में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी एमवी राव सहित कई पुलिस अधिकारियों ने शहीद कुलदीप उरांव को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर
राजपाल ने दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप जाकर श्रीनगर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि भारत माता को ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने अपने शौर्य और पराक्रम से सदा इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का कार्य किया है. राष्ट्रहित उनके लिए सर्वोपरि है. इसकी रक्षा के लिए वे अपने प्राणों की आहुति तक दे देते हैं. ये राष्ट्र ऐसे बलिदानी जवानों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करता है. हमारे जवान साहस, पराक्रम के प्रतीक हैं.

ये भी पढ़ें- शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शनिवार को लाया जाएगा साहिबगंज, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद कुलदीप के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कुलदीप की वीरता को कोई भुला नहीं सकता है. झारखंड की धरती वीरों की धरती है, कुलदीप उन्हीं में से एक थे. ऐसे में अब कुलदीप के पूरे परिवार की जिम्मेवारी सरकार की है. उनके परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए झारखंड के वीर सीआरपीएफ के जवान कुलदीप वीरगति को प्राप्त हुए थे. शुक्रवार की देर रात उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा, जिसके बाद उन्हें रांची के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.