रांचीः कोरोना महामारी के बीच आज बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान हर साल की तरह कोई भी बड़ा आयोजन नहीं होगा. मान्यता है कि विजयादशमी के दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था, वहीं, भगवान श्री राम ने लंका के राजा रावण का वध किया था. इसलिए आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर देशवासियों को दशहरें की शुभकामनाएं दी हैं.
सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
सीएम हेमंत सोरेन ने दशहरा के पावन अवसर पर देशवासियों को ट्विटर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि "सभी देश और झारखंडवासियों को महानवमी और विजयादशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं. इसके साथ ही आगे उन्होंने ट्वीट किया कि "परमात्मा आप सभी को स्वस्थ, कुशल और सुरक्षित रखे"
इसे भी पढ़ें- बोकारोः मंत्री आलमगीर आलम ने चलाया जनसंपर्क अभियान, महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
असत्य पर सत्य की विजय
विजयादशमी के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने देश के नागरिकों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि "अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पर्व विजयादशमी की सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं. यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए, ऐसी कामना करता हूं"
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर लिखा कि "मां सिद्धिदात्री के दिन शास्त्रीय विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ प्रार्थना करने वाले लोगों को सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है"