रांचीः कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग को लेकर राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दो कोविड सर्किट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. यह कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होगा.
ये भी पढे़ं-राज्य सरकार ने लिया अहम फैसला, रिम्स को छोड़कर सभी अस्पताल DC के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे
ऑक्सीजन युक्त बेड कराया जाएगा उपलब्ध
इसके तहत रांची और जमशेदपुर के अस्पतालों में मरीजों को अगर ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं उपलब्ध होती है, उन्हें निकटतम जिला में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने यह पहल की है, जिसके तहत मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया जाएगा. जो कोरोना संक्रमित मरीज इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, वो 104 नंबर पर कॉल करके अपने निकटवर्ती जिला के अस्पताल में नि:शुल्क भर्ती हो सकते हैं.