रांची: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक से तीन नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है ( National Tribal Dance Festival in Chhattisgarh). राज्योत्सव कार्यक्रम का समापन 3 नवंबर को शाम 7 बजे होगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में समापन समारोह में शामिल होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड स्थापना दिवस: राजनीतिक चक्रव्यूह में फंसता रहा झारखंड, विकास रहा ठप
समापन कार्यक्रम में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल: एक से तीन नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का समापन 3 नवंबर को शाम 7 बजे होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.
छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण: सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में शाम 6.10 बजे छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और अलंकरण समारोह में शामिल होंगे.
कई देशों और राज्य के कलाकार बनेंगे कार्यक्रम का आकर्षण: नौ देशों-मोजाम्बिक, मंगोलिया, टोंगो, रूस, इंडोनेशिया, मालदीव, सर्बिया, न्यूजीलैंड और मिस्र और भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1500 आदिवासी कलाकार राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव में भाग लेंगे.
इस नृत्य महोत्सव में प्रतियोगिताएं भी होंगी आयोजित: राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव में दो श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी. पहली श्रेणी 'कटाई' विषय पर आधारित होगी, और दूसरी श्रेणी 'आदिवासी परंपरा और अनुष्ठान' विषय पर आधारित होगी. विजेताओं को 20 लाख रूपए बांटे जाएंगे. 20 लाख रुपये के नकद पुरस्कार बांटे जाएंगे. 5 लाख रु. 3 लाख और रु. पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वालों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे.