ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पेशी, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में 7 जून को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होंगे सीएम - Ranchi news

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में सीएम हेमंत सोरेन रांची सिविल कोर्ट में (CM Hemant Soren will appear in Ranchi Civil Court) हाजिर होंगे. पिछली सुनवाई में कोर्ट से सीएम को 7 जून को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

cm-hemant-soren-will-appear-in-ranchi-civil-court-on-violation-of-code-of-conduct-case
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 4:59 PM IST

रांचीः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची व्यवहार न्यायालय (Ranchi Civil Court) में सशरीर उपस्थित होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में चल रही है. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वयं की उपस्थिति दर्ज करानी है. 2 जून को मामले में सुनवाई की तारीख निर्धारित थी लेकिन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गयी. जिसके बाद 7 जून की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की गयी है.

इसे भी पढ़ें- रांची सिविल कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन की हो सकती है पेशी, धरना प्रदर्शन से जुड़ा है मामला


मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पेशी रांची सिविल कोर्ट में होगी. इसको लेकर एमपी/एमएलए के विशेष एपीपी ने बताया कि अगली निर्धारित तारीख को अदालत में उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. पिछली सुनवाई के दौरान जिला प्रशासन की ओर से उन्हें एक मौका और देने को लेकर आवेदन दिया गया था. जिसके बाद सिविल कोर्ट की ओर से मामले में सुनवाई के लिए 7 जून की तिथि निर्धारित की गयी है.

क्या है मामलाः यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान के दिन छह मई 2019 को बूथ नंबर 388 (संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू) में हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ मतदान करने गए थे. हेमंत सोरेन अपने गले में पार्टी का कपड़ा लटकाए हुए मतदान स्थल पर पहुंचे थे. इस मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने अरगोड़ा थाना में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा (कांड संख्या 149/2019) के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसी मामले में आगमी सुनवाई में सीएम की रांची सिविल कोर्ट में पेशी होनी है.

रांचीः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची व्यवहार न्यायालय (Ranchi Civil Court) में सशरीर उपस्थित होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में चल रही है. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वयं की उपस्थिति दर्ज करानी है. 2 जून को मामले में सुनवाई की तारीख निर्धारित थी लेकिन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गयी. जिसके बाद 7 जून की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की गयी है.

इसे भी पढ़ें- रांची सिविल कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन की हो सकती है पेशी, धरना प्रदर्शन से जुड़ा है मामला


मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पेशी रांची सिविल कोर्ट में होगी. इसको लेकर एमपी/एमएलए के विशेष एपीपी ने बताया कि अगली निर्धारित तारीख को अदालत में उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. पिछली सुनवाई के दौरान जिला प्रशासन की ओर से उन्हें एक मौका और देने को लेकर आवेदन दिया गया था. जिसके बाद सिविल कोर्ट की ओर से मामले में सुनवाई के लिए 7 जून की तिथि निर्धारित की गयी है.

क्या है मामलाः यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान के दिन छह मई 2019 को बूथ नंबर 388 (संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू) में हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ मतदान करने गए थे. हेमंत सोरेन अपने गले में पार्टी का कपड़ा लटकाए हुए मतदान स्थल पर पहुंचे थे. इस मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने अरगोड़ा थाना में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा (कांड संख्या 149/2019) के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसी मामले में आगमी सुनवाई में सीएम की रांची सिविल कोर्ट में पेशी होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.