रांची: कोरोना से संक्रमित होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन गुरुवार को दिल्ली से रांची वापस लौट आए हैं. रांची एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद का स्वागत करने उनके बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता को अपनी कार में बैठाकर उनके आवास ले गए.
इसे भी पढे़ं:- सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
राज्यसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के बाद जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करने दिल्ली नहीं जा पाए थे, लेकिन पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था, जहां उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण की और कोरोना से स्वस्थ होकर गुरुवार को रांची पहुंचे.