रांचीः राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट बैठक में राज्य के 11 मंत्रियों के लिए रांची स्मार्ट सिटी में आलीशान बंगला बनवाने का फैसला किया है. हेमंत कैबिनेट के इस फैसले की भाजपा ने निंदा की है. भाजपा ने इसे राज्य के गरीबों के साथ भद्दा मजाक करार दिया है.
ये भी पढ़ें-जी20 और जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के लिए इटली और यूके जाएंगे पीएम मोदी
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने 11 मंत्रियों के लिए 70 करोड़ खर्च करने के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि विकास के लिए फंड का रोना रोने वाली सरकार के मुखिया ने पहले 70 लाख की BMW कार ली और अब सरकार एक तरफ कहती है कि दवाई से लेकर मजदूरी तक के लिए पैसा नहीं है लेकिन 11 मंत्रियों के लिए बंगला बनवाने जा रही है. यह दुखद है.
मंत्रियों के लिए पहले से बंगला मौजूद, बेवजह खर्च क्योंः प्रतुल शाहदेव
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अभी जिस बंगले में मंत्री रह रहे हैं, वह पर्याप्त है और उसमें भी सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं. ऐसे में अब नए और आलीशान बंगले पर खर्च की जगह हेमंत सरकार को आम जनता को राहत देने वाले कार्यों पर ध्यान देना चाहिए.
बचाव में उतरी कांग्रेस
इधर कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने कहा कि राज्य में अभी तक मंत्रियों के लिए कोई आवास नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार ने सही फैसला लिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की सरकार में बनी विधानसभा का हाल क्या है, सब जानते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि जो काम मंत्रियों के लिए भाजपा को करना चाहिए था वह वर्तमान गठबंधन की सरकार कर रही है.