रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 का पहला टीका गुरुवार को ले लिया है. उन्होंने टीका लेते हुए सभी को संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. सीएम के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने भी कोविड-19 टीके की पहली डोज ली.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 18+ वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगने पर संशय, कंपनियों ने खड़े किए हाथ
राज्य सरकार लगवाएगी निशुल्क टीका
सदर अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वैक्सीन को लेकर जारी भ्रांतियों को खारिज करते हुए राज्यवासियों से अपील की कि कोरोना का यह टीका सुरक्षित औऱ असरदार है. यह कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा कवच का काम करता है. लोगों से मेरा आग्रह है कि वे कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं औऱ दूसरों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कराने का सरकार ने निर्णय लिया है. आपके सहयोग से ही टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सकता है. इस मौके पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को टीकाकरण का प्रमाण पत्र सौंपा.