रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में शुरू हो गई है. सबसे पहली बैठक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथ होनी है, जिसके मंत्री जगरनाथ महतो हैं. समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री सोरेन अपने कांके रोड स्थित आवास से खुद ही अपनी गाड़ी ड्राइव कर स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे. गाड़ी की अगली सीट पर उनके साथ उनके प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तय कार्यक्रम के अनुसार दूसरी बैठक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं निबंधन विभाग की होनी है. इस दौरान विभागीय मंत्री चंपई सोरेन और हाजी हुसैन अंसारी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:- 17 फरवरी को जेवीएम का बीजेपी में होगा विलय! औपचारिकताएं पूरी करने में जुटे बाबूलाल
दोपहर में सीएम मंत्री जोबा मांझी के विभागों की समीक्षा करेंगे. विभागीय समीक्षा के दौरान बीच में उनकी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक के साथ भेंट वार्ता होनी है. दोपहर 3:30 बजे श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक होनी है. उसके बाद कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग जल संसाधन विभाग और अंत में भवन निर्माण विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा की जाएगी.
सबसे ज्यादा समय कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग और स्वास्थ्य को तय कार्यक्रम के अनुसार रिव्यू के लिए सबसे अधिक समय कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग को दिया गया है. तय शेड्यूल के अनुसार हर विभाग को 30 से 40 मिनट का समय दिया गया है, लेकिन कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग को 1-1 घंटे का समय अलॉट किया गया है। सूत्रों की माने तो बैठक के दौरान किसानों की ऋण माफी और मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना को लेकर भी सरकार कुछ निर्णय ले सकती है.