रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे झारखंड में फैलता जा रहा है, जिस के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़े कदम उठाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि जांच में सहयोग नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से राजभवन में जाकर मुलाकात की और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से उठाए जा रहे निर्णय से अवगत कराया. साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से जरूरी संसाधन पर कहा कि यह ऐसा वायरस है जो ना कोई जाति देखता है ना कोई धर्म इससे बचने का सिर्फ एक मात्र उपाय है कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें, अपने-अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग मेडिकल टीम को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं,ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी क्योंकि अब अगर सख्ती नहीं बरती गई तो आने वाले दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: लॉकडाउन में मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रही हैं भारत की बेटियां
बता दें कि पिछले दिनों मलेशिया की एक महिला जो हिंदपीड़ी में रुकी थी उसमें कोरोना वायरस पाया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से हिंदपीढ़ी इलाके में स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद कुछ लोगों के समझाने बुझाने के बाद स्क्रीनिंग का काम शुरू हो पाया. इस बीच हिंदपीढ़ी इलाके की एक महिला में एक और महिला में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सरकार की नींद उड़ गई है.