ETV Bharat / state

17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन - झारखंड में 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन

देश में लॉकडाउन 3.0 लागू हो चुका है. इधर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में अगले 2 हफ्ते तक लॉकडाउन जारी रहेगा. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे. राज्य में पहले की तरह ही स्थिति लागू रहेगी.

cm, सीएम
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : May 3, 2020, 4:44 PM IST

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि राज्य में अगले 2 हफ्ते तक लॉकडाउन जारी रहेगा. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे. उन्होंने कहा है कि हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं और अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर राज्य में पहले की तरह ही स्थिति लागू रहेगी.

दरअसल, पिछले 2 दिनों में प्रवासी मजदूरों और छात्रों की दो ट्रेनें झारखंड आई है. जिसमें लगभग 1200 प्रवासी मजदूर और 1000 छात्र झारखंड वापस आए हैं. वहीं सोमवार की सुबह केरल से एक ट्रेन झारखंड पहुंचेगा और उसके बाद बेंगलुरु से ट्रेन झारखंड पहुंचेगा. जिसमें कई लोग राज्य में वापसी करेंगे. ऐसे में एहतियात के तौर पर फिलहाल राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में फिलहाल कोई छूट नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- पास बनवाने को लेकर डीटीओ ऑफिस में जमकर हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां


हालांकि केंद्र सरकार ने 17 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में तीन कैटेगरी में बनाए गए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कई रियायतें भी दी हैं. जो कई राज्य लागू करेंगे लेकिन झारखंड की तरफ से फिलहाल इसे लागू करने पर रोक लग गई है और लॉकडाउन में फिलहाल झारखंड में कोई छूट लागू नहीं होगी.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि राज्य में अगले 2 हफ्ते तक लॉकडाउन जारी रहेगा. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे. उन्होंने कहा है कि हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं और अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर राज्य में पहले की तरह ही स्थिति लागू रहेगी.

दरअसल, पिछले 2 दिनों में प्रवासी मजदूरों और छात्रों की दो ट्रेनें झारखंड आई है. जिसमें लगभग 1200 प्रवासी मजदूर और 1000 छात्र झारखंड वापस आए हैं. वहीं सोमवार की सुबह केरल से एक ट्रेन झारखंड पहुंचेगा और उसके बाद बेंगलुरु से ट्रेन झारखंड पहुंचेगा. जिसमें कई लोग राज्य में वापसी करेंगे. ऐसे में एहतियात के तौर पर फिलहाल राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में फिलहाल कोई छूट नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- पास बनवाने को लेकर डीटीओ ऑफिस में जमकर हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां


हालांकि केंद्र सरकार ने 17 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में तीन कैटेगरी में बनाए गए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कई रियायतें भी दी हैं. जो कई राज्य लागू करेंगे लेकिन झारखंड की तरफ से फिलहाल इसे लागू करने पर रोक लग गई है और लॉकडाउन में फिलहाल झारखंड में कोई छूट लागू नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.