ETV Bharat / state

माकूल जवाब मिलेगा...... नहीं तो हो जाएगा सब खत्म: हेमंत सोरेन - खनन घोटाला मामले में ईडी

सीएम हेमंत सोरेन की साहिबगंज जनसभा (CM Hemant Soren Sahibganj Jansabha) राजनीतिक दृष्टि से गहरे संदेश देने वाली रही. सीएम हेमंत सोरेन की साहिबगंज जनसभा में ललकार थी, मतदाताओं से संवाद था तो भविष्य की चिंता भी थी. वे हर शब्द से मतदाताओं के दिल टटोल रहे थे और अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि ....नहीं तो सब खत्म हो जाएगा. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत साहिबगंज पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा में ऐसा क्यों कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

CM Hemant Soren Sahibganj Jansabha Speech
सीएम हेमंत सोरेन की साहिबगंज जनसभा
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 6:11 PM IST

साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को ईडी के नोटिस के बाद झारखंड में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. इस बीच बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए साहिबगंज पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने ईडी के नोटिस पर जमकर भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि देश में झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां आदिवासियों की सरकार चल रही है, यह बात देश के कुछ लोगों को पच नहीं रही है और झारखंड को ये लोग अस्थिर करने में लगे हुए हैं. जनता के दरबार में जाकर हार गए तो संविधान का डर दिखा रहे हैं और हमारे पीछे ईडी लगा दिए हैं. लेकिन हम लोगों को बता देना चाहते हैं कि जो लोग इस गलतफहमी में हैं कि वह झारखंड के आदिवासी बेटे का कुछ कर लेंगे, इस गलतफहमी से बाहर निकल जाएं क्योंकि ऐसे तमाम लोगों को माकूल जवाब मिलेगा...

ये भी पढ़ें-आज से 15 नवंबर तक सीएम का शेड्यूल फिक्स, 11 नवंबर को होगा विधानसभा का विशेष सत्र

साहिबगंज में जनसभा (CM Hemant Soren Sahibganj Jansabha) को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता देख रही है कि झारखंड के साथ किस तरीके से अन्याय किया जा रहा है. 20 सालों में झारखंड में कुछ हुआ ही नहीं और यही वजह है कि आज लोग पीने के पानी तक के लिए तरस रहे हैं. हम काम करना शुरू किए तो केंद्र सरकार और दूसरे राजनीतिक दलों के पेट में दर्द होने लगा. लेकिन जो ईडी का डर दिखाकर हेमंत सोरेन को कमजोर समझने की कोशिश कर रहे हैं उनको यह समझ लेना चाहिए कि हेमंत सोरेन ने जो काम किया है उसका जवाब झारखंड का युवा देगा, झारखंड की बेटियां देंगी, झारखंड के पेंशन पाने वाले लोग देंगे. झारखंड के किसान देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो सब कुछ खत्म हो जाएगा.

आपको बता दें कि खनन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को नोटिस दिया है और 3 नवंबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है, इसी मामले को लेकर हेमंत सोरेन साहिबगंज की जनसभा में केंद्र सरकार और विपक्षी दल भाजपा को ललकार रहे थे. साहिबगंज जनसभा में तमाम बातों को रखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी हमारे पीछे पड़ी है. इनकी एक ही कोशिश है कि झारखंड में जनता की चल रही सरकार को अस्थिर किया जाए. लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि ने बहुत माकूल जवाब मिलेगा और यह जवाब उन्हें झारखंड की जनता देगी.

साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को ईडी के नोटिस के बाद झारखंड में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. इस बीच बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए साहिबगंज पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने ईडी के नोटिस पर जमकर भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि देश में झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां आदिवासियों की सरकार चल रही है, यह बात देश के कुछ लोगों को पच नहीं रही है और झारखंड को ये लोग अस्थिर करने में लगे हुए हैं. जनता के दरबार में जाकर हार गए तो संविधान का डर दिखा रहे हैं और हमारे पीछे ईडी लगा दिए हैं. लेकिन हम लोगों को बता देना चाहते हैं कि जो लोग इस गलतफहमी में हैं कि वह झारखंड के आदिवासी बेटे का कुछ कर लेंगे, इस गलतफहमी से बाहर निकल जाएं क्योंकि ऐसे तमाम लोगों को माकूल जवाब मिलेगा...

ये भी पढ़ें-आज से 15 नवंबर तक सीएम का शेड्यूल फिक्स, 11 नवंबर को होगा विधानसभा का विशेष सत्र

साहिबगंज में जनसभा (CM Hemant Soren Sahibganj Jansabha) को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता देख रही है कि झारखंड के साथ किस तरीके से अन्याय किया जा रहा है. 20 सालों में झारखंड में कुछ हुआ ही नहीं और यही वजह है कि आज लोग पीने के पानी तक के लिए तरस रहे हैं. हम काम करना शुरू किए तो केंद्र सरकार और दूसरे राजनीतिक दलों के पेट में दर्द होने लगा. लेकिन जो ईडी का डर दिखाकर हेमंत सोरेन को कमजोर समझने की कोशिश कर रहे हैं उनको यह समझ लेना चाहिए कि हेमंत सोरेन ने जो काम किया है उसका जवाब झारखंड का युवा देगा, झारखंड की बेटियां देंगी, झारखंड के पेंशन पाने वाले लोग देंगे. झारखंड के किसान देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो सब कुछ खत्म हो जाएगा.

आपको बता दें कि खनन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को नोटिस दिया है और 3 नवंबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है, इसी मामले को लेकर हेमंत सोरेन साहिबगंज की जनसभा में केंद्र सरकार और विपक्षी दल भाजपा को ललकार रहे थे. साहिबगंज जनसभा में तमाम बातों को रखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी हमारे पीछे पड़ी है. इनकी एक ही कोशिश है कि झारखंड में जनता की चल रही सरकार को अस्थिर किया जाए. लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि ने बहुत माकूल जवाब मिलेगा और यह जवाब उन्हें झारखंड की जनता देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.