रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान राज्य के तमाम आला अधिकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन को विभाग के काम की जानकारी दी. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें नागरिकों को बचाना है, जलप्रपात में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करें और पतरातू डैम में पर्यटकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने पतरातू डैम इलाके में निर्मित पार्क, पर्यटकों के आगमन, निर्माणाधीन गेस्ट हाउस, आइलैंड में बन रहे कैफेटेरिया की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जाना.
ये भी पढ़ें-सैलानियों से फिर गुलजार होंगे प्रदेश के सभी जलप्रपात, राज्य पर्यटन विभाग ने दिया आदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, निदेशक पर्यटन राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक स्थलों की शृंखला है. कला-संस्कृति है, बस इन्हें प्रमोट करने की जरूरत है. यह सब कार्य पर्यटन के जरिये ही होगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य को विश्व मानचित्र पर लाने का कार्य करें. उद्योग विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित करें.
पतरातू डैम में सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देशः समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने पतरातू डैम में संचालित बोट में बैठने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग संचालकों को बोट उपलब्ध कराए. लोगों की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू बोट की भी व्यवस्था करे ताकि विपरीत परिस्थितियों का सामना किया जा सके. हर तरह की बोट की व्यवस्था पर्यटकों के लिए विभाग करे. बोट की गुणवत्ता का पूरा ध्यान विभाग रखे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चांडिल डैम में पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली.
पर्यटकों के लिए वन भूमि पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देशः मुख्यमंत्री ने पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया है. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में बैठक कर सभी अड़चनों को यथाशीघ्र दूर करें. डैम के आसपास स्थित वन भूमि और वनों का उपयोग पर्यटकों को सुविधा और मनोरंजन सेवा उपलब्ध कराने के लिए करें. इसके लिए वन विभाग से समन्वय बनाएं.
मुख्यमंत्री ने मसानजोर डैम के पास गेस्ट हाउस बनाने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष जल प्रपात में युवाओं की जान जा रही है. हमें नागरिकों को बचाना है. फॉल में घटना वाली जगहों को चिन्हित करें और पानी के अंदर चट्टानों में बन चुके होल को बंद करें ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा पर्यटक मित्रों की मदद पर्यटन स्थलों पर लें. विभाग उनके साथ सेमिनार आयोजित कर उनके साथ समन्वय बनाए.
विरासत को पुराने स्वरूप में विकसित करने पर मंथनः मुख्यमंत्री ने कला संस्कृति विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा कि विरासत स्थल का संरक्षण जरूरी है. इसके लिए गंभीरता से काम करने की जरूरत है. यहां संभावनाएं हैं, इसके लिए अच्छी एजेंसी का चयन करें जो राज्य की विरासत को उसके पुराने स्वरूप में ही विकसित करे.