रांची: 17 फरवरी को जेवीएम का बीजेपी में विलय हो गया. इसे लेकर प्रभात तारा मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया गया. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई गणमान्य मौजूद रहे.
जेवीएम के बीजेपी में विलय के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी का बीजेपी में शामिल होना उनका अपना विचार है और हम दुआ करते हैं कि वो जहां रहें खुश रहें.
इसे भी पढे़ं:- JVM-BJP मिलन समारोह में बोले अमित शाह, लंबे समय से मरांडी की घर वापसी की हो रही थी कोशिश
हेमंत सोरेन ने कहा कि अब बाबूलाल के बीजेपी में जाने से भविष्य की राजनीति क्या होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ 2 दिनों के बाद दिल्ली से रांची लौटे हैं, जहां वह रांची एयरपोर्ट से सीधे अपने आवास के लिए रवाना हुए.