रांची: झारखंड में महागठबंधन की सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री सोरेन हल्के रंग की शर्ट के ऊपर चेक ट्वीड (कोट) पहने नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कुर्ता और प्लाजो पहन खूबसूरत नजर आ रही थी.
साधारण वेशभूषा में अपने कार्यालय पहुंचे सीएम और उनकी पत्नी ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग की गैलरी में प्रवेश करने के बाद वहां खड़े लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री से मिलने वाले लोगों ने किताब भेंट की और फिर वह अपने पहले तल्ले स्थित चेंबर के तरफ पत्नी कल्पना के साथ चले गए.
इसे भी पढे़ं:- 31 मार्च को रिटायर होंगे सीएस डीके तिवारी, चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर के लिए दिया आवेदन
दरअसल, राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ अपने कार्यस्थल पर पहुंचे. हालांकि, इससे पहले उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली यात्रा के दौरान साथ रही हैं. राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद सोरेन की दिल्ली यात्रा के क्रम में पति के साथ कल्पना सोरेन ने भी राजनेताओं के साथ मुलाकात की है, लेकिन यह पहला मौका था जब वह अपने पति के ऑफिस उनके ऑफिस पहुंची. बता दें कि कल्पना सोरेन राजधानी के बरियातू इलाके में एक स्कूल चलाती हैं. मुख्यमंत्री सोरेन के पहले राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन भी अपना पदभार ग्रहण करने अपनी पन्नी के साथ स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे थे.