रांची: शिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के पहाड़ी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित कर शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने के बाद पहाड़ी मंदिर में पूजा करने पहुंचे राज्य की जनता और प्रबंधन के लोगों में जोश देखने को मिला. मुख्यमंत्री ने लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और राज्य के बेहतर भविष्य की कामना भगवान भोलेनाथ से की.
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर रांची के पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी करेंगे भोलेनाथ के दर्शन!
लेकिन हजारों की संख्या की इस भीड़ में कुछ ऐसे भी लोग थे जो मुख्यमंत्री के सामने विरोध दर्ज कराना चाह रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री के आने से पहले रांची के एसएसपी, सिटी एसपी और पूरे पुलिस प्रशासन की टीम ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रखी थी.
दरअसल, पंचायत सचिव और लिपिक के अभ्यर्थी जो पिछले कई महीनों से धरने पर हैं और अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. उन अभ्यर्थियों में से भी 25 से 30 लोग पहाड़ी मंदिर परिसर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सीएम के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराने का प्रयास किया.
लेकिन प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की वजह से किसी को भी परिसर में बैठने नहीं दिया गया. लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित कर पहाड़ी मंदिर से निकलने लगे कि वैसे ही पंचायत सचिव और लिपिक के अभ्यर्थी ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अपना विरोध दर्ज कराने का प्रयास किया. हालांकि मुख्यमंत्री की नजर इन अभ्यर्थियों पर नहीं पड़ी, लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला पार हुआ सभी अभ्यर्थी आक्रोशित होकर मंदिर परिसर में ही जमीन पर बैठ गए और अपनी नियुक्ति की मांग करने लगे.
अभ्यर्थियों के बैठने से कुछ देर तक पूरा मंदिर परिसर के आसपास जाम हो गया. जाम की बढ़ती समस्या को देख स्थानीय लोगों और प्रशासन की टीम ने विरोध दर्ज कर रहे लोगों को उठाया. फिर जाम हट पाया.