ETV Bharat / state

राजधानी रांची में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, उत्साही गोविंदाओं की टोली ने फोड़ी दही हांडी, मुख्यमंत्री भी हुए शामिल - जन्माष्टमी महोत्सव

रांची में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कई जगहों पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ सहित कई लोग शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2023, 10:29 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 10:49 PM IST

देखें वीडियो

रांची: भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव राजधानी रांची में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रांची के श्री कृष्ण मंदिरों को जहां बाल गोपाल जन्मोत्सव के लिए आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं कई जगहों पर दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. इसमें उत्साही गोविंदाओं की टीम ने 21 फीट की ऊंचाई पर लटकाए गए दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया.

यह भी पढ़ें: Video: बाल कृष्ण के रूप में नजर आए स्कूल के नन्हें- मुन्हें बच्चे, डंडे के सहारे फोड़ा मटका

मोरहाबादी मैदान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति की ओर से बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भगवान श्री कृष्ण से राज्य वासियों की सुख समृद्धि की कामना की.

  • आज रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुआ। आप सभी को इस पावन अवसर पर अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।#जय_श्री_कृष्ण #जय_श्री_राधे_कृष्णा‌‌ pic.twitter.com/aZfsgOMcvs

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरमू में भी दही हांडी प्रतियोगिया का आयोजन: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव और दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता, हरमू की ओर से दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में गोविंदाओं की 09 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 03 टीम महिला गोविंदाओं की थी. जेसीबी की सहायता से 21 फीट की ऊंचाई पर लटकाए गए दही हांडी को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा की टीम ने सिर्फ 31 सेकेंड में फोड़ दिया. वहीं बजरंग दल की टीम ने भी 21 फीट ऊंची दही की हांडी फोड़ने में सफलता पाई. कन्या गोविंदाओं के लिए दही हांडी 19 फीट ऊंची रखी गयी थी. आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने बताया कि इस वर्ष पुरस्कार की राशि 51 हजार रुपये रखा गया है.

गुरुवार को भी होंगे कई आयोजन: गुरुवार शाम अल्बर्ट एक्का चौक के पास भी दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता और बाल कृष्ण लीला का आयोजन होगा. वहीं इस्कॉन रांची की ओर से भी गुरुवार को ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन कांके स्थित CMPDI के सभागार में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के बाल लीला का प्रदर्शन होगा. वहीं महाभोग का भी वितरण किया जाएगा.

देखें वीडियो

रांची: भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव राजधानी रांची में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रांची के श्री कृष्ण मंदिरों को जहां बाल गोपाल जन्मोत्सव के लिए आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं कई जगहों पर दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. इसमें उत्साही गोविंदाओं की टीम ने 21 फीट की ऊंचाई पर लटकाए गए दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया.

यह भी पढ़ें: Video: बाल कृष्ण के रूप में नजर आए स्कूल के नन्हें- मुन्हें बच्चे, डंडे के सहारे फोड़ा मटका

मोरहाबादी मैदान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति की ओर से बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भगवान श्री कृष्ण से राज्य वासियों की सुख समृद्धि की कामना की.

  • आज रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुआ। आप सभी को इस पावन अवसर पर अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।#जय_श्री_कृष्ण #जय_श्री_राधे_कृष्णा‌‌ pic.twitter.com/aZfsgOMcvs

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरमू में भी दही हांडी प्रतियोगिया का आयोजन: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव और दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता, हरमू की ओर से दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में गोविंदाओं की 09 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 03 टीम महिला गोविंदाओं की थी. जेसीबी की सहायता से 21 फीट की ऊंचाई पर लटकाए गए दही हांडी को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा की टीम ने सिर्फ 31 सेकेंड में फोड़ दिया. वहीं बजरंग दल की टीम ने भी 21 फीट ऊंची दही की हांडी फोड़ने में सफलता पाई. कन्या गोविंदाओं के लिए दही हांडी 19 फीट ऊंची रखी गयी थी. आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने बताया कि इस वर्ष पुरस्कार की राशि 51 हजार रुपये रखा गया है.

गुरुवार को भी होंगे कई आयोजन: गुरुवार शाम अल्बर्ट एक्का चौक के पास भी दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता और बाल कृष्ण लीला का आयोजन होगा. वहीं इस्कॉन रांची की ओर से भी गुरुवार को ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन कांके स्थित CMPDI के सभागार में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के बाल लीला का प्रदर्शन होगा. वहीं महाभोग का भी वितरण किया जाएगा.

Last Updated : Sep 6, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.