रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां की तबीयत खराब हो गई है. शाम में अचानक उनकी तबीयत के खराब होने की सूचना मिली है. मिली जानकारी के अनुसार सीएम की पत्नी उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हुईं हैं. आप को बता दें कि पिछले दिनों भी उनकी माता की तबीयत खराब हुई थी जिनको इलाज के लिए रांची में भर्ती करवाया गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनको एयरपोर्ट छोड़ने गए थे.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन बीमार, हिल व्यू हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबीयत नासाज हो गई है, बेहतर इलाज के लिए उनको दिल्ली भेजा गया है. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनको रवाना करने के लिए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. रूपी सोरेन के साथ सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी दिल्ली गईं हैं. पिछले दिनों पैनक्रियाज में इंफेक्शन की शिकायत पर उनको रांची एक निजी नर्सिंग होम हिल व्यू में भर्ती कराया गया था. दो दिन बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन इस बीच अचानक तकलीफ बढ़ने पर उनको दिल्ली भेजा गया है. पिछले साल भी इलाज के लिए उन्हें अचानक रांची से हैदराबाद जाना पड़ा था. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद कई बार अपनी मां के इलाज के लिए हैदराबाद गए थे.
आपको बता दें कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी लोकसभा के मानसून सत्र के पहले दिल्ली गए थे. वहां उनको अस्पातल में भी भर्ती कराना पड़ा था. उसके बाद से अभी तक वह दिल्ली में ही अपने आवास पर डॉक्टरों की देख-रेख में हैं. सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बहुत जल्द दिल्ली जाएंगे. इधर के झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी की भी तबीयत नासाज चल रही है.