ETV Bharat / state

नई सौर ऊर्जा नीति से जगमग होगा झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन किया लॉन्च - Jharkhand news

नई सौर ऊर्जा नीति से झारखंड जगमगाएगा. इसको लेकर राज्य सरकार ने अगले 5 वर्ष में करीब 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. इसी कड़ी में रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने नई सौर ऊर्जा नीति की ऑनलाइन शुरुआत की है. इसके साथ ही इस मौके पर गिरिडीह को सोलर सिटी के रुप में विकसित करने की परियोजना का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया गया.

CM Hemant Soren launches new solar energy policy online in Ranchi
रांची में सीएम हेमंत
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 2:12 PM IST

रांचीः सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने अगले 5 वर्ष में झारखंड में करीब 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में नई सौर ऊर्जा नीति का शुभारंभ किया है.

इसे भी पढ़ें- सौर ऊर्जा : केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर लिखी सफलता की कहानी

ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लॉन्च करते हुए कई योजनाओं की शुरुआत की है. गिरिडीह को सोलर सिटी के रुप में विकसित करने की ऑनलाइन शुभारंभ मुख्यमंत्री ने की है. इसके अलावा किसान सोलर वाटर पंप सेट योजना के लिए वेब पोर्टल, धनबाद एवं दुमका हवाईअड्डा पर 600 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट एवं गिरिडीह सोलर सिटी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप पावर प्लांट परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार, जेबीवीएनएल के एमडी केके वर्मा मौजूद रहे.

इस नई पॉलिसी के तहत निवेशकों बहुत सी सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें सिंगल विंडो सिस्टम, पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म समेत कई प्रावधान किए गए हैं. वहीं सोलर सिटी परियोजना (Solar City Project) के तहत गिरिडीह राज्य का पहला सोलर सिटी बनेगा. इस योजना के तहत गिरिडीह के लगभग 40 हजार घरों में सोलर प्लेट लगेंगे. जिन लोगों की सालाना आय 3 लाख से कम होगी, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. योजना के तहत राज्य सरकार 60 प्रतिशत राशि वहन करेगी. बाकी लाभुकों को देना होगा. बता दें कि गिरिडीह में सूरज की रोशनी साल के 300 दिन रहती है. यही वजह है कि गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है.

रांचीः सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने अगले 5 वर्ष में झारखंड में करीब 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में नई सौर ऊर्जा नीति का शुभारंभ किया है.

इसे भी पढ़ें- सौर ऊर्जा : केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर लिखी सफलता की कहानी

ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लॉन्च करते हुए कई योजनाओं की शुरुआत की है. गिरिडीह को सोलर सिटी के रुप में विकसित करने की ऑनलाइन शुभारंभ मुख्यमंत्री ने की है. इसके अलावा किसान सोलर वाटर पंप सेट योजना के लिए वेब पोर्टल, धनबाद एवं दुमका हवाईअड्डा पर 600 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट एवं गिरिडीह सोलर सिटी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप पावर प्लांट परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार, जेबीवीएनएल के एमडी केके वर्मा मौजूद रहे.

इस नई पॉलिसी के तहत निवेशकों बहुत सी सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें सिंगल विंडो सिस्टम, पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म समेत कई प्रावधान किए गए हैं. वहीं सोलर सिटी परियोजना (Solar City Project) के तहत गिरिडीह राज्य का पहला सोलर सिटी बनेगा. इस योजना के तहत गिरिडीह के लगभग 40 हजार घरों में सोलर प्लेट लगेंगे. जिन लोगों की सालाना आय 3 लाख से कम होगी, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. योजना के तहत राज्य सरकार 60 प्रतिशत राशि वहन करेगी. बाकी लाभुकों को देना होगा. बता दें कि गिरिडीह में सूरज की रोशनी साल के 300 दिन रहती है. यही वजह है कि गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.