रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाप्त हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए.
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दो दिनों की डिजिटल बैठक के पहले दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वार्ता हुई. कोरोना संकट से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट बिल्डिंग में सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की ओर से की गई उपायों और प्रयासों को लेकर अपनी बात रखी. झारखंड सरकार केंद्र से आगे चलकर दी जाने वाली रियायतों को लेकर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें- धनबाद: सेल पिकर मजदूरों के वेतन में कटौती को लेकर बीसीकेयू का धरना, पुलिस ने रोका
बता दें कि झारखंड में अभी भी कपड़े और जूते की दुकानों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के दरवाजे भी आम लोगों के लिए खोले नहीं गए हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग में केंद्र शासित प्रदेश के राज्यपाल, उप राज्यपाल, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रीगण शामिल हुए.